QUOTES ON #LONGLIVEREVOLUTION

#longliverevolution quotes

Trending | Latest
16 DEC 2019 AT 20:37

आज संघर्ष की उठी है आवाज़ दिल्ली से
होगा तख्ता पलट उछलेगा ताज दिल्ली से

ये तो महज चांदना है चंद मशालो का प्यारे
अभी उगना बाकी है नया सिराज दिल्ली से

-


21 JUL 2020 AT 16:10

मुझे मरने का कोई भय नहीं,
भारत वतन में जन्मीं हूँ.

-


22 FEB 2021 AT 21:48

बड़ी कुर्बानियों के बाद ,
हमने ए मुल्क पाया हैै ,
और लोग समझते हैं की ,
सियासत से इन्कलाब आया हैं ।

-


2 FEB 2020 AT 14:55

Abraham Lincoln, Martin Luther King Jr, Mahatma Gandhi and many more were shot by a gun. They all died but their souls and ideology are alive.




Stay strong, my dear brothers and sisters!

-


7 DEC 2017 AT 13:08

दबाए नहीं दबने वाली,बेशक करो बंद दीवारों में
ये चीख है मेरी कलम की,चीर निकलेगी दरारों से

-


14 AUG 2017 AT 9:14

Your Sticks,
Your Stones,
Your Missiles,
Your Drones,
Might Kill Me,
But They Won't Kill My Ideas,
Because Ideas Are Bulletproof.

-


10 JAN 2020 AT 21:42

IT IS EASY TO KILL INDIVIDUAL BUT YOU CANNOT KILL THE IDEAS.
GREAT EMPIRE AND CRUMBLED, WHILE THE IDEAS SURVIVED.

LONG LIVE REVOLUTION

।। जय हिन्द 🙏🏻🇮🇳।।
।। वन्दे मातरम् 🙏🏻🇮🇳।।
।। इन्कलाब जिंदाबाद 🙏🏻🇮🇳।।
।। भारत माता की जय 🙏🏻🇮🇳।।
।। जय जवान जय किसान 🙏🏻🇮🇳।।
।। जय भारत 🙏🏻🇮🇳।।

-


19 JUN 2020 AT 0:18

पेट की आग
सबसे बड़ी आग पेट की आग होती है
जिसमें जल जाती हैं बड़ी से बड़ी और मजबूत से मजबूत कुर्सियां
धुंऐ की तरह छा जाते हैं मेहनतकश
और राख हो जाते हैं हुक्मरान

सुखी लकड़ियों की तरह चरचरा जाती हैं इनकी चार दिवारें
जिसपर खड़ा है इनका झूठ
और इनके महलों के ऊपर लहराता है लाल रंग जैसे खेतों में फसल

तब पेट की आग नई सुबह बनकर आंखों में निकलता है
और नशों में दौड़ती ताप चेहरे पर मुस्कान बन निखरता है

आसमां मेहनतकशों के रंग में रंग जाता है
चिड़ियाँ अपने अपने घरों को लौटने लगती हैं
खेत ढक जाती हैं एक बड़ी हरि चादर में
और जली हुई बस्तियाँ फिर से बनने लगती हैं पूंजीवाद की कब्र पर

-


28 SEP 2020 AT 0:02

इंतजार है उस घड़ी का,
जब फिर इंक़लाब आएगा
देश में उड़ती अधर्म की इस आंधी को,
भगतसिंह सा तूफ़ान दूर कहीं भगाएगा


नेताओं की राजनीति से,
ये देश जो रो रहा है
भागा वाले जैसा इतिहास
वापिस दोहराने को तरस रहा है

क्रांति की मशाल जला कर,
आओ वापिस उन्हे याद करे
इस वतन को मजबूत बनाने की,
अपने दिल से फरियाद करे

23 मार्च वर्ष की शाम
उन आँखों में जो बंद हुए,
उन सपनों को पूरा करने का संकल्प है मेरा ।
इस जिद पर अड़ा हुँ मैं
कि अपने वतन में लाऊंगा सुख और एकता का ऐसा घेरा
जिसे देख सब गर्व से कहेंगे
ये प्यार भारत देश है मेरा।

-


24 JAN 2019 AT 9:21

He stands there alone,
Staring at gallows.
His last words,:
"Revolution lives!"

-