कहीं इंतजार ही करते रह
न जाऊं मीरा जैसी
या फिर मिल के मिल ना पाऊं राधा रानी सी
इसी डर से दिल ना लगाते ।।
सुना है पहले इम्तिहान लेता है तु
जो दिन रात चाहे तुझे
उसे बड़ा सताता है तु
पर एक झलक को तेरे जान निसार है
बावली हूं मैं तेरी
तु है मेरी कृष्ण सांवरे ।।
-
When I was searching
for him, he hid
somewhere,
When I started
to believe him
as a mirage.,
He appeared
afore me
with a grin !-
In every Veda & Grantha little Kristina was endorsed as
"Makhanchor"
But I think in Brindavan every house lady preapar makhan so that it can get theft by little Krishna.-
कभी देखा नहीं फिर भी पहचानी सी लगती हो,
लड़की हो छोटी पर सयानी सी लगती हो,
छोटी बहन सी गुड़िया सी लगती हो,
शब्दों के जादू की पुड़िया सी लगती हो।।
❤️❤️
बस यही प्रार्थना है हमारी ,
पूरी हो जाए सारी wishes तुम्हारी।।
।।जय श्री कृष्णा।।-
Jay Shri Krishna
Oh Nandlal, my dear Mohan too,
Your birth has made the world anew.
With joy and cheer, we dance and sing,
Our hearts filled with love, our spirits take wing.
Your charms are captivating, oh so sweet,
Your words, a gentle breeze that our souls greet.
My love for you, I can't express in words,
It's a feeling that's deep, and forever unheard.
I chant Radhe Shyam, with every beat,
This name that heals, and makes our hearts complete.
I surrender all, my body, mind, and might,
To you, my Lord, my guiding light.
Janmashtami wishes, a thousand times today,
A festival so dear, in every single way.
My eyes yearn for your divine sight,
For this sacred moment, I've waited through the night.
-
मुरली इंतज़ार कर रहा है,
कब मेरा कान्हा बड़ा होके मेरे साथ खेलेगा ।
यमुना इंतज़ार कर रहा है,
कब मुझे कान्हा के पाद स्पर्श होगा ।
कालिय इंतज़ार कर रहा है,
कब आपके नृत्यसे में पापसे मुक्त हूं ।
और भी बहुत लोग इंतज़ार कर रहे हैं,
मेरा प्यारा बाल गोपाल को तो बड़े होने दो,
अभी अभी तो गोप बासियों को देखा भी नहीं।-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
-
है दीवानी बृज की हर बाला,
पर राधा बिन आधे नंदलाला।
नटखट सा है रूप निराला,
मधुर मनोहर गिरधर गोपाला।
प्रेम का दूजा नाम अनंता,
दर्जा जिसका सबसे ऊंचा।
मोहिनी मूरत, सांवली सूरत,
छव जिसकी लागे मनमोहक।
माखन का है चोर गोपाला,
देवकीनंदन यशोदा का लाला।-
His naughtiness irritates...
Crazy things annoys....
Funny deeds spreads Laughter....
His Silence Hurts....
Love, made His Mother to Live...
Yashoda and Little Kannayya.....
❤❤❤-