QUOTES ON #LGAV

#lgav quotes

Trending | Latest
4 JUL 2018 AT 20:31

N kisi se bahot jyda lgav
rakhe n kisi ko khud se
itna lgav rkhne de ki aapke
dur hone par wo bikhar
jaye aur unke dur hone
par aap tut jaye .

-


14 JUL 2019 AT 12:46

कोई खास , कोई सनम जरुर है...
एक नाम से इतना लगाव, बेवजह तो लगता नहीं हुज़ूर है...

-



प्यार एक मधुशाला है
ये वहम क्यों पाला है,
दिल लगा जो किसी से
फिर क्यों टूट जाता है
बचता है जिंदगी में दर्द सिर्फ
दीप नहीं ये कोई समझने वाला है

-


17 APR 2019 AT 9:18

लगाव............👍👍
इतना भी ना लगाओ लगाव
कि खुद को ही भूल जाएं,
इतना भी ना लगाओ लगाव
कि हर पल उसमें ही खो जाएं,
इतना भी ना लगाओ लगाव
कि उसका रूठना सताए,
इतना भी ना लगाओ लगाव
कि वियोग असहनीय हो जाए,
इतना भी ना लगाओ लगाव
कि मोह में बंध जाएं,
~ ~ ~ लगाओ लगाव तो खुद से लगाओ ना दोस्तों..👍
खुद से ज्यादा किसी और से ना लगाओ लगाव..👍
खुद को जानो, खुद को पहचानों, और
जिंदगी में मस्त 👌👌मौला हो जाओ......☺☺
खुश होना है तो खुद से ज्यादा किसी और से ना lagao लगाव.....👍
💐Hence being solitude...👍👍
💝Teena Najwani(soul)



-


12 SEP 2020 AT 9:07

ढल जाती हर चीज अपने वक़्त
एक व्यवहार और लगाव ही हैं
जो कभी भी बूढ़ा नहीं होता

-


1 FEB 2021 AT 10:31

Jitna km lgav hoga ..
Utna hi km ghav hoga ..

-


12 JAN 2021 AT 21:44

खुशियों में कोई न आया तो ग़म में कौन आएगा,
ये आंसू बहेगा और खुद ही पोंछ लिया जाएगा,
किसे फर्क की हम खुश हैं या टूट रहें हैं,
बस झूठा लगाव है सबको, साथ कौन आएगा।।

-


22 APR 2021 AT 23:40

लड़ती हैं, झगड़ती हैं,
कभी कभी गुस्सा भी कर जाती हैं,
एक बार कह दू,की बीमार हु मैं
तब वो मेरी माँ भी बन जाती हैं..

-


2 JAN 2021 AT 15:42

बेशक हर किसी को जानवरों से लगाव होता है. और कुत्तों से प्यार _ये तो लाजिमी है. मुझे भी बड़े शेर जैसे कुत्ते पालने का शौक था. सोचती थी पैसे कमा कर, अच्छे ब्रिड का खरीदूंगी. बहरहाल इस बेरोजगारी मे लक्ष्मी पास कहाँ. पास के,पूआल मे, चार बच्चे नवजात, का जन्म हुआ, जिसकी माँ की मौत हो चुकी थी. अगल बगल के लोग बोले जा रहे थे _अब इसका क्या होगा, इतनी ठंड और दूध, कौन दे पाएगा. बेचारा बचना मुस्किल है. ये सुन कर पहली बार ममता का हार्मोन, परिकाष्ठा श्रेणी मे था...उसमे से एक को ले आए घर, चारो का लाना बेहद मुस्किल था, क्युकि कुछ दिन पहले दो बिल्ली की माँ भी गुजर चुकी थी, उसका भी भरण पोषण था. आप हतप्रभ हो जाएंगे, ये जानकर ,उस बिल्ली का दोषी, और कोई नहीं बल्कि कुत्ते ही थे. मन किया, अब कुत्तों से नफरत कर लू. पर हम भी तो माँसभक्षी ठहरे. और नफरत करना, जायज तो हरगिज ना था. बस वो लाया कुत्ता_ बेचारा_अकेला रहता _ रोता.. दूध और पोष्टिक खाना या इंसानी प्यार _उसे रास नहीं आ रहा. कई दफा हम सोचते है, ख्वाबबिदा सपने, हमे सुख देंगे, पर ये मृगतृष्णा है. सुख शांति उस कुत्ते का अपनों के बीच था _धूल मे लड़ना झगड़ाना, अपनों के साथ रहना और सबसे महत्वपूर्ण आजाद. कमाल है _मैं तो ममता के जाल मे, उसे बंदिश के पट्टे से बांधे जा रही थी. ये अनुभव बताना, उतना ही सुखद है, जितना उस कुत्ते को आजाद करना.

-


22 SEP 2020 AT 23:16

कभी किसी से इतना लगाव मत लगाओ
की
उसके दूर जाने के ख्याल से ही आप टूट जाओ

-