QUOTES ON #LEKHAK

#lekhak quotes

Trending | Latest
3 JUL 2020 AT 15:59

एक अच्छा लेखक बनने के लिए जितना संभव हो उतना लिखने की कोशिश करें !
अपने आप को सभी शैलियों में लिखने के लिए मजबूर करें !
जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा !
एक लेखक को सभी शैलियों में आत्मविश्वास से लिखने में सक्षम होना चाहिए !
कथा, कविता, हास्य, जीवनी और आत्मकथा जैसी चीजों के विचारों के बारे में लिखने के लिए
आप जितना हो सके उतना अधिक पढ़ें !
पढ़ने के लिए कोई निर्धारित चीजें नहीं हैं !
जितना हो सके अच्छे लोगों के बीच बैठे उनकी बातें सुनें,
अगर कुछ बात आपको समझ नहीं आती हैं,
तो उस बात को बड़े ही सहज तरीके से वापस उनसे पूछें !
हमेशा अपने साथ एक नोटबुक लेकर जाएं !
या अपने मोबाइल पर एक नोटबुक टाइप ऐप खोलें !
अपने नोटबुक में पात्रों और विचारों को संक्षेप में बताने की आदत डालना एक अच्छा विचार है !
जितना हो सके ज्ञान अपने अंदर समाने की कोशिश करें !
बस इस बात का विशेष ध्यान दें, कि उसको अपने अंदर कौन सी बातें लेनी हैं !
जब आपके दिमाग के अंदर कुछ बातें समाहित होंगी !
तभी आप उनकी व्याख्या सही तरह से कर सकते हैं..!!

-


20 SEP 2021 AT 1:14

इथं YQ वर मला भेटलेली माझी जवळची व खास मैत्रीण.
आमचं नातं थोडंस वेगळं आहे आणि तितकच विशेषही!
ऐक ना! 'टेस्टीमोनिअल' मला लिहिता येतं नाही शोना,
पण हे लिहिलं फक्त तुझ्यासाठी-

लिहायला शब्दांच बंधन का असावं?
कदाचित कुठल्याच पानावर ते नसावं.
शब्दांना मी नव्हे, तर शब्दांनी मला गुंफावं,
भाव मनातले सांगत मी तुझ्या सवे बसावं.

-


3 JUL 2020 AT 14:11

एक अच्छा लेखक बनने के लिये...

-


21 JUL 2020 AT 10:49

हूँ तो बहुत मामुली सा लेखक
लेकिन कलम मे शबदो का भंडार लेकर चलता हूँ ।

कोई लाइक करे या ना करे
मैं खुद को ही लाइक करके
अपने आप मे मगन रहता हूँ ।

कम से कम एक लाइक का विकलप तो खुदा ने दिया
इसिलिये मैं अपने मंज़रो पर "दीपक की कलम" से चलता रहता हूँ ।

-


20 OCT 2018 AT 2:27

लेखक इक खयाल लिखता है
शायद अपनी रचना में वो छुपा सवाल लिखता है
जो शब्द वस्त्रों की खाने हो
तो वो रेशमी रुमाल लिखता है
शब्दो के मोती से वो अहसासों के जाल लिखता है
जो देख के भी अनदेखी हो
वो बवाल भी लिखता है
लेखक वो लौ है जो जलके
महफ़िल की चाल लिखता है

-


10 JUN 2020 AT 9:50

अपनी बातों से पत्थर को भी पिघला दूंगा!🔥
शायर हूं जनाब✍️...
जिस्म की बात छोड़ो रुहू तक को जला दूंगा.🔥

-


19 NOV 2021 AT 17:17

ए काश कि मैं लेखक होता
हर अक्षर अपना स्वप्न बोता
एक मिलन की उत्सुकता को
लिखकर कहता कैसा होता

ए काश कि मैं लेखक होता
मेरी हर पंक्ति, होती उपहार
अर्पित बंध फूल - सा ही देता
लिख देता मैं तुमको हर बार

ए काश कि मैं लेखक होता
लिख देता मैं तुमको मुक्तक सा
सिर्फ़ प्रेम पे कविता लिखता
लिख देता मैं तुमको पुस्तक सा

-



अब लिखना छोड़ दिया है हमने वरना,

लेखक तो हम भी बहुत कमाल के थे...

✍️

-


30 DEC 2018 AT 20:06

शायरी वो नहीं जो बस हलचल मचाये......
शायरी वो है जो लब्ज़ों से बयां हो और ज़हन तक घर कर जाए।

-


30 JUL 2020 AT 9:15

लेखक न केवल हाथों से लिखते हैं बल्कि अपने जज्बातों से दिल का हाल बया करते हैं।

-