QUOTES ON #LAST

#last quotes

Trending | Latest

धीरे धीरे समझ आ रहा है एक लड़की होना कितना कठिन होता है छोटी, छोटी सी प्रोब्लम में साथ देने वाले मम्मा पापा & भाई, बहन और एक तरफ वो जिससे मुझे कभी कहना था कि :- मुझे कभी अकेले मत छोड़ना कुछ भी हो जाए और किसी ओर के भरोसे तो कभी नहीं और दूसरी तरफ जिंदगी: - जो आंख से आशु रोकने नही देती ये सोचकर कि पता नहीं क्या छूट जायेगा और क्या बचेगा ? जो भी हो पर जिंदगी में मैं तुझे कभी नही भूल सकती अगर तुझे मैने सही पहचाना था तो

-


18 APR AT 3:47

In this life so vast,
Your being is too small,
If you want to run from your horrific past,
You have got to break your invisible wall,
If your mind goes dark by the shadow you cast,
You have to blaze up your heart as a beacon of light ball,
If you get pushed to be the last,
All you are going to do is learn to stand tall.

-


13 APR AT 23:44

समेट लिया है यादों को
विश्वविद्यालय के बाग़ान से...🌳
इस शीतलता भरी नाव से...
संभाल कर रख लिया है
रम्य किस्सों के गांव में.....।

बस मास भर बचा है
इस विटप की छांव में.....।।🍁

-


13 APR AT 13:17

Nature is the first and last of all Gods.

-



जाने किसके इंतजार में हूं मैं,
डर है किसी के प्यार में हूं मैं!

-


27 MAR AT 22:29

अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करो,
__हां तुम कल्किन बनो, हां तुम सब कल्किन बनो।__

(कल्कि ( संस्कृत : कल्कि ), जिसे कल्किन भी कहा जाता है, भगवान विष्णु का अनुमानित दसवां और अंतिम अवतार है। कलियुग को समाप्त करने के लिए उनके प्रकट होने का वर्णन किया गया है, जो वैष्णव ब्रह्मांड विज्ञान में अस्तित्व के अंतहीन चक्र ( कृता ) में चार अवधियों में से एक है।)

-


14 MAR AT 18:11

||LIFELINE OF LORD BUDDHA ||
|| THE LAST PART 5 ||
Then from gaya, Budha went to sarnath. He gave his first sermon at the deer park at sarnath. It is known as the Dharmachakra pravaratna (setting in the motion of the wheel of Dharma). Buddha spent the rest of his life traveling from one place to another meeting people and preaching his message of love and peace. He taught in prakrit language which the common people could understand.
Then one day came when lord Buddha left his body at age of 80 at kushinagar at 563BCE. BUDDHAM SARANM GACHAMI........

-


19 FEB AT 7:40

कई बार सब कुछ एक झटके में
ख़त्म हो जाता है
एक रंग में सब कुछ खत्म हो जाता है
जो आँखों में प्यार था
वो भी खो गया है अब तो
अब आर-पार देखने के लिए कुछ भी नहीं है


-


14 FEB AT 8:49


💚

-