QUOTES ON #KCHH_MERI_QALAM_SE

#kchh_meri_qalam_se quotes

Trending | Latest
29 MAY 2018 AT 21:39

आखिर क्यूँ एक शाम गुजरी हमारे शहर मे, जब अज़नबी बनकर ही रहना था

-


8 JUN 2018 AT 23:42

जिंदगी मे बेवजह कुछ भी नहीं, तेरे पास यादें तो हैं, उनसे पूछो जिनके पास खोने के लिए भी कुछ नहीं

-


20 MAY 2019 AT 15:34

कभी लहरें ,कभी सैलाब ,कभी उफांन सा उठता है ,
ये तेरे यादों का समंदर है , जो रोके नहीं रुकता है ।

-


22 MAY 2019 AT 17:55

है सीने मे कैद जो इश्क का दरिया..
उसमें डूब जाने दे...!
.
है आंखों में छुपे अश्क का सैलाब ..
किसी रोज़ अहिस्ता से बह जाने दे ..!
.
साहिलो की तलाश में चाहतों की कश्ति बिखर गयी..
बची एक उम्मीद की रौशनी ,उसे भी ढ़ल जाने दे..!
.
हारा हुं इतनी कोशिशों के बावजूद मोहब्बत को मैं...
इक मिली आस ,उसे भी डूब जाने दे...!
.
है सीने में कैद जो हिम का दरिया ..
उसे इश्क की आग में पिघल जाने दे....!

-


12 MAY 2019 AT 21:10

.माँ.
तू भोर की किरण, तू शाम की छटा है
तू जाडे धूप ,तू बारिस की घटा है मॉ
तू मेरी शर्दी की मध्दम् धूप, तो गर्मी की शीतल छॉव है
स्वर्ग गर जन्नत है तो जन्नत तेरे पॉव है मॉ,
तू मेरे शब्द, तू मेरे वचन है मॉ
अल्फाज मेरे कलम है तो तू मेरे स्याही है ,
तू मेरी अंतरआत्मा , तू अंतरयामी है मॉ
तू मेरे राज औ मेरे पहचान है मॉ
तू मेरे ख्वाब ,औ मेरे अवाम है मॉ
तू मेरे #सिद्धान्त ,तु मेरे पूरा संविधान है मॉ
तू मेरे #कलम ,तू मेरे अवाज ,तू मेरे राग ,तू मेरे अनुराग है
तू धरती ,तू मेरी रूह ,तू तन काया ,तू पूरा असमान है मॉ..
तू मेरे अर्थ ,तू मेरे धरा ,तु मेरे धर्म है माँ
तू मेरी वेद, गीता,पुराण है माँ,
तू मेरी हदीस,कुरान है माँ,
तू मंत्र,तू पूजा,तू योग,तू ध्यान है माँ,
तू ही नमाज़,तू ही रोज़ा,तू ही अज़ान है माँ,
तू मेरा हौसला,तू मेरी उड़ान है माँ,
मंदिर के पवित्र दीपक सी तू,
मस्जिद के गुम्बद सी तू शान है माँ,
कहीं दोहा,कही , कहीं चौपाई सी बात है माँ
तो पाक मुक़द्दस(पवित्र) सी अायत है माँ
खैच ली दरारे ,कयी जात ,कयी धर्म ,कयी सीमाओ मे हमने ,
पर माँ थी,माँ है माँ की एक ही जात है माँ,
कभी राम को राम, कभी क्रिष्ण को क्रिष्ण बनाया
तो कभी खुद ही मोहम्मद का ईमान बनी है माँ
तू मेरे धरती ,तू मेरे धरा,तू मेरे धर्म है माँ
तू मेरे नियम,तू मेरे कानून, तू मेरे सिद्धान्त ,तू मेरे पूरा संविधान है माँ.!!!

-


18 MAY 2019 AT 19:14

कुछ हिसाब अभी बाकी है ..
जिंदगी की किताब अभी बाकी है ..
पढ़ना है औरों को थोड़ा और हमे..
अभी तो ज़माने से थोड़ी पहचान अभी बाकी है ..!
.
चलो फिर से जहमत उठाते हैं इश्क करने की ..
इज़हार तुम्हारा करना ,इकरार मेरा अभी बाकी है..!
.
मिलेंगे फिर आहिस्ता-आहिस्ता ढलते शाम के बाहों में..
तुम नफरत करना ,पर मेरा मोहब्बत करना अभी बाकी है..!
.
बुनुंगा फिर कोई चाहत ,किसी रात ख्वाबो में ..
तुम मत देखना ,पर मेरा इक-टक देखना अभी बाकी है..!
.
कुछ हिसाब अभी बाकी है ..
जिंदगी से मुलाकात अभी बाकी है ..!
अभी तो चलना है कोसों दूर हमे
हमारी मंजिल से जान-पहचान अभी बाकी है..!

-


19 MAY 2019 AT 22:22

तुम जैसा आशिक-ए-दिल बड़ी इबाद़तो के बाद मिला है
हमे इक जिंदगी, इक आंस, इक ख्वाब़ तेरे मिल जाने से मिला है ।

-


9 MAY 2019 AT 23:15

मिलेंगे किसी मौसम के राहों में जब खिजां ना होगी...
वस्ल के दरमिय्ं फासले इतने कम ,कि फिजां ना होगी ....!

-


5 JUN 2019 AT 11:45

गीता भी मेरा है, कुरान भी मेरा है,
सौ रंगों से सजा हुआ यह हिंदुस्तान भी मेरा है।।
अल्लाह की सेवा में सजदा करता हूं मैं,
सीना चीर राम दिखाते हनुमान भी मेरे हैं।
हिंदी लुभाती है, और उर्दू भी मुझे आती है,
स्वामी विवेकानंद मेरे , वैज्ञानिक कलाम भी मेरे ,
तुलसीदास मेरे हैं, रहीम विद्वान भी मेरे हैं।।
मुझ पर बरसती है मेहरबानियां बहुत,
भगवान मेरे हैं.. अल्लाह भी मेरे हैं।।
.
"प्यार,स्नेह और मिलन के पर्व "ईद " की आप सभी को दिली मुबारकबाद...."

-


29 MAY 2019 AT 22:41

जितने कागज के स्याही ..
जितने मंजिल के राही ..
जितने आंखों के काजल ..
जितने साड़ी के आंचल..
जितने शहर के मुसाफिर ..
उतने पास रहना ऐ हमनशी ,ऐ हमसफ़र ..

-