Mere alfaaz pahunche
toh
dil o jaan tk pahunche
Warna is kaan us kaan
ka safar lamba toh nhi.-
जीने का मज़ा किरकिरा करते हैं
सिर्फ दो किस्म के लोग,
एक तो कान भरने वाले, और
दूसरे कच्चे कान वाले!-
कि दीवारों के कान होते हैं...
हमें तो अखियां भी दिखाई दे रही है...
वे भी साफ-साफ दो दो...
😂😍😜-
उसने कहा अगर इश्क़ करना है..!
तो बात रात में करना..?
अब बात आवाज़ सुनने की थीं.
उसे क्या पता..?
रात में तो दीवार के भी कान होते है..!!-
चलो सब दरवाजे से कान हटाओ...
मेरे घर का झगड़ा खत्म हो गया है.......
-
रोज बजती रहती हैं शहनाईयां हमारे इन कानों में
जो मेरे साथ साथ तुझको ही बस है सुनाई देता।।
प्रेम धड़कते रहते हैं यूं हमारे दिल में धड़क बनकर
जो तेरे साथ साथ मुझको ही बस है सुनाई देता।।
-
कॉल नहीं करता कान सुरीले नहीं होते अब,
मेरे मैसेंज के निशान नीले नहीं होते अब.....-
कुछ यूँ फुसफुसाए मेरे गम कानों में आकर मेरे ...
.. के क्या चीज़ है तू ... जो तोड़े नहीं टूटती-
आवाज दे मुझे,सुन रहे हैं मेरे कान
जान दे देंगे तुझे,जब तक है मेरे जिस्म में जान।-