QUOTES ON #JUDGEMENTALSOCIETY

#judgementalsociety quotes

Trending | Latest
11 JUL 2020 AT 10:25

भूल गए थे ज़माने की उन क़ातिल रिवायतों को जनाब,
तभी तो चीर डाला उन्होनें हमें अंदर से बेहिसाब !!

-


29 OCT 2020 AT 15:51

सुनो ! मेरी सादगी का मेल , हो जाए किसी
ताम-झाम से ऐसा तुम कभी खेल मत करना।

खामोशियों से लिपटा हुआ देखो मुझे कभी तो
ऐ नादान ! मेरा तुम किसी गुंगे से मेल मत करना।

-


6 DEC 2020 AT 12:31

जिस नीर से प्यास बुझ जाये तुम्हारी मैं वो पानी नहीं ।
चंद लफ्जों में बयां कर सको मुझे मैं वो कहानी नहीं ।

-


27 SEP 2020 AT 5:44

“Whichever way you judge me, has
absolutely no impact on me because
I’m completely stoned. But I’ve not
given this privilege to somebody
that they can make me happy or they
can make me unhappy…Any moment
we could be doing something wrong,
so we listen to everybody, but what
they say will not determine how I am.”

-


19 JAN 2020 AT 6:58

Agar Kisi Ko Janna Chaho to
uska vartamaan se Janu, Ateet se nahi.
Sabhi ka ek ateet Hota Hai....
Kisi ka bura to Kisi Ka Accha.
Burai ko bhi Dil Se koshish Karoge To Achchai me Badal sakte ho
Isiliye Hamesha Logon Ko vartamaan se a judge Karna Sikho....

-


11 SEP 2020 AT 23:16

People will judge you
Without giving any judgement

-


17 AUG 2020 AT 12:20

In the world so determined
to short us in the boxes of acrimony
How will you make it?
Long-distance doesn't work!
This will be arduous.

In the world that judge
I only find myself within you
Yes,
This ocean-going relationship
holds millions of emotions
And we have thousands of nautical miles to go!
Am satisfied but inconsistently
mixed feelings of
happiness and sad.
Our time is cruel
But the sweetness of our bonding
Will be last forever!

-


13 JUN 2020 AT 23:38

बस लिखने का "शौक " रखता हूं
ये मत समझियेगा कि किसी
" शोक" में हूं!!

-


17 NOV 2020 AT 10:44

Things we're very good at:-
1:- justifying ourselves
2:- judging others

-


14 JUN 2021 AT 1:20

विनम्र निवेदन!

जब तक मैं सलवार - कमीज में थी, चरित्रवान थी।
लेकिन जिस दिन कपड़ों का माप छोटा हो गया
लोगों की सोच ने भी छोटा होना बेहतर समझा।
किसी ने कहा- "बदन ढकना नहीं जानती, संस्कार क्या जानेगी? "
किसी ने कहा-"अपने पिता से, अपने भाई से शर्म नहीं?
बेशरम! ढंग के कपड़े पहन ले, गली में जवान लड़के है।"

ऐसी सोच रखने वालों सादर प्रणाम!
हो सके तो उस दुकान का नाम बताना
जहां संस्कार की फैक्ट्री में बने संस्कारी कपड़े बिकते हो।
और हां! माफ करना इस खोटी सोच ने मेरे घर पर जन्म नहीं लिया कि
मुझे मेरे पहनावे से तोला जाये।

घर के आदमी जब छोटे कपड़े पहने तो क्या पिता ने कभी ये कहा-
" मां से, बहन से शर्म नहीं?
बेशरम! ढंग के कपड़े पहन ले, गली में जवान लड़कियां है।"
अगर नहीं। तो विनम्र निवेदन!
विचार साफ रखिए।
नज़रिया साफ रखिए।
जब ख़ुद को छोटे कपड़ों के तराजू में तोलते नहीं।
तो लड़कियों को भी ऐसी सोच की ज़रूरत नहीं।
विचारों का मान रखिए।
दर्जा भी समान रखिए।
सलीका मत सिखाइए कपड़े पहनने का।
हक़ हर किसी का समान है जीने का।

कपड़े देख कर किसी के संस्कार/चरित्र/योग्यता का आंकलन मत कीजिए।
कृपया सोच का मैलापन दूर कीजिए।

विनम्र निवेदन!
आदमी हैं तो लड़कियों के कपड़ों के चयन का सम्मान कीजिए।
औरत हैं तो औरत हो कर उसके इस चयन का अपमान मत कीजिए।(गीतिका चलाल) @geetikachalal04

-