QUOTES ON #JANMASHTAMI

#janmashtami quotes

Trending | Latest
3 SEP 2018 AT 0:07

मुझे भाये तेरा ये रंग श्याम पिया
❤ Caption ❤

-


12 AUG 2020 AT 18:02

सावरा - सलोना सा है,
दिल उसमें खोना सा है
वो नटखट, गोपाल
मनमोहन घनश्याम,
ओ कान्हा मेरे आप का रूप,
हर कोई आपके वशीभूत,
सबका चित्त चुराने वाला,
राधा को हरषाने वाला,
गोपियों से रास रचाने वाला,
सबको पार लगाने वाला,
सबके दिलों में जगह बनाने वाला,
आपकी छवि कोई जादू टोना सा है...

जय श्री राधा - कृष्णा 🙏🙏



-


11 AUG 2020 AT 12:40

ओ कान्हा,

तुम्हारे बिना मेरा मन आधा,

मोर मुकुट, मुरलीधर,

श्यामतन, ओ गिरिधर,

माखनचोर, नटखट,

दिल जीते तुम बरबस,

ओ मनमोहन, मेरे मोहन,

तुम्हारे लिए बनु मैं जोगन,

ओ नंदलाला, मैं तेरी राधा,

मैंने जिया तुमपे वारा,

श्याम सलोने, प्रियतम मेरे,

तुम्हारे बिना दिल लगता नहीं हमारा...

जय श्री राधा कृष्णा 🙏🙏

Suramya






-


11 AUG 2020 AT 11:18

उन्हें भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
जिनकी girlfriend - boyfriend होने के बाद भी
दूसरे की फ़िराक में रहते है😜

-


6 APR 2018 AT 9:20

कृष्ण जैसे इश्क़ की परिभाषा कौन लिखेगा
हज़ारो सखियों से घिर कर भी
हृदय से बस राधा नाम कौन रटेगा

-


12 AUG 2020 AT 15:05

कृष्णा ही कृष्णा
कण कण में कृष्णा
हर मन में कृष्णा
सब कृष्णा ही है
कृष्णा ही सब है

-



ये आशीर्वाद मिले जग को, मोहन सब पर उपकार करे,
कोई कान्हा जैसी प्रीत लगाए, कोई राधा जैसा प्यार करे..

कि प्रेम में लिपटी बोली हो, न जलन हो न कोई बैर यहां,
गले लगाकर दुश्मन को, दूर नफरत ये सारा संसार करे..

हो मुरलीधर की कृपा यूं, फिर से ज़िंदगी खुशहाल बने,
न माई की आंख में आंसू हो, न भाई भाई पर वार करे..

माखन मेरे वीर रहीम का हो, बांसुरी बजाए यार अमन,
हम मिलकर जन्माष्टमी मनाएं, और राधा का श्रृंगार करे..

छोटी सी तमन्ना है दिल की, हो तन से परे भी प्रेम "सदफ"
हो अमर कथा राधाकृष्ण सी, गर इश्क जो तू इस बार करे..

-


30 AUG 2021 AT 17:10

जब सूरज की किरण से पहले चांद ने चांदनी बिखराई,
रात के पहर में जन्माष्टमी है आई।
आज जन्मदिन है
बांके कुंज बिहारी का, मथुरा के कृष्ण मुरारी का
ग्वालों के गोपाल का, गोपियों के घनश्याम का
गली गली के बच्चो ने, गिरधर का रूप धरा है
कोई गोपाल तो कोई मनमोहन, कोई बंसी बजैया बना है।
आज जन्मदिन है
गोकुल के कुमार का,वृंदा के गोविंद का
नटवरलाल नंदलाल का, माखनचोर गोपाल का
माखन की मटकियां, फोड़ने में मची होड़ है
माखन मिले सबको, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
यशोदा के दुलारे का देवकी के कान्हा प्यारे का
द्वारका के भगवान का,अर्जुन के सारथी का
घर घर में आज बना, जरूर कोई मिष्ठान है
बंटे सभी धर्मों में ये, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
मोरमुकूट धारी का, बंसी बजाने वाले का
सुदर्शन धारी का, लाज बचाने वाले का।
समय समय पर बड़ा नारी के प्रति अत्याचार है
सबके सामने और अकेले हो सम्मान नारी का
यही कृष्ण का संदेश है।

-


29 SEP 2020 AT 22:01

कब्रिस्तान में एक फोटो पे लिखा था.

क्या क्या नहीं किया तुने यहाँ तक आने के लिये

-


23 JUL 2021 AT 10:58

प्रेम मोह
1. समर्पण का भाव 1. पाने की इच्छा
2. निस्वार्थ/परमार्थ 2. स्वार्थ
3. मुक्ति/स्वतंत्रता 3. बन्धन
4. सशक्त/सक्षम 4. असहाय
5. वैराग्य 5. आसक्ति
6. दानशीलता 6. लालसा
7. मौन/शान्ति 7. क्रोध का भाव
8. सुख की अनुभूति 8. दुख का कारण
9. समानता 9. अधिकारकता
10. विश्वास 10. प्रमाण
11. धर्म की स्थापना 11. अधर्म का कारण

-