QUOTES ON #INTERNATIONAL_TEA_DAY

#international_tea_day quotes

Trending | Latest

International Tea Day

चाय के किस्से से शुरू हुए थे,
नाज़ुक इश्क़ के सिल-सिले।

-


21 MAY 2021 AT 12:17

#चाय🍮🍵☕
जिसके बिना अधूरा सा लगता है
ये सुबह....
जिसकों लेने से एक चुस्की,
शरीर में आ जाता है फुर्ती...
अज़ब सा प्याला है यह,
सारे दुनिया में निराला है यह...
अंदाज़ में है अज़ीब सा नूर
सर दर्द और थकावट सब हो जाता है दूर।

-


21 MAY 2021 AT 16:03

लहज़े में तल्खी.. ज़रा बातों में नमी थी
जाने कितने बरस की जमी.. अभी कल-परसों की भी काई थी

अमां यार छोड़ो.. 'चाय' संग गुफ्तगू करते हैं!

-


21 MAY 2020 AT 18:27

सुबह का अख़बार शाम का सुकूँ
सिर दर्द का हाय होती है
वो किसी राँझे की हीर नहीं,
अदरक वाली चाय होती है

~शिवानी पाण्डेय

-


15 DEC 2019 AT 12:24

subah ka bheega-bheega mausam ho or chai ki khushbu din bana deti h .
Sath ho apno ka or kadak chai ka pyala
ho toh Sunday special ho jata h .

-


21 MAY 2020 AT 18:26

-


21 MAY 2021 AT 11:14

मैं उसे पसंद करता हूँ, वो भी मुझे समझती है
मेरी मुहब्बत को सारी दुनिया चाय कहती है

-


15 DEC 2019 AT 12:17

चाय प्रेमी!💙☕

Read Captions-

-


15 DEC 2020 AT 20:07

कागज कोरा था
और कलम हाथ मे थी__
शायरी तो कोई याद नही
बस चाय🍮 साथ मे थी__

-


16 DEC 2019 AT 7:21

Subah-o-sham tumhari aankhon ko lagti hai,
Mujhe "chashme" se aksar jalan hoti hai.

-