QUOTES ON #HUMARI_ADHURI_KAHANI

#humari_adhuri_kahani quotes

Trending | Latest
9 OCT 2020 AT 7:21

पहुंच कर मंज़िल के करीब,
हम कभी मंज़िल पा ना सके !

तमाम खुशियां है मगर,
हम कभी मुस्कुरा ना सके !

हमारी बदनसीबी रही इस क़दर,

अपना कोई जख्मी है ,
हम कभी मरहम लगा ना सके !!

-


20 NOV 2019 AT 20:57

बेइंतहां थी , मोहाब्बत हमारी ।
अधूरी ही रह गई कहानी हमारी।

कब्र की सिलवटों पर भी ,
मुकम्मल ना हुआ उनका नाम

ऐसी थी, हमारी मोहब्बते दास्तां ।

-


10 JUN 2019 AT 13:07

Do Pal Ruka Khwabon Ka Karwan Aur Phir Chal Diye Tum Kahan Hum Kahan.

-


18 MAY 2020 AT 22:32


ना जाने क्या हो जाता है मुझे?
किताबे खुली छोड़ तेरे खयालों में खो जाती हूँ।
मन में तेरे साथ बिताए पल बुनने लग जाती हूँ।
कभी हंसती हूँ तो कभी मुस्कुराते हुए रो जाती हूँ।
तू मुझसे दूर है यह बात इस दिल को ना समझा पाती हूँ।

ना जाने क्या हो जाता है मुझे?
दर्द भरे गाने गुनगुनाने लग जाती हूँ।
उठते जागते तेरी सूरत दूसरों में देख जाती हूँ।
इसी दिल में छुपा के तुझे रख लेना चाहती हूँ।
अब यह अधूरी प्रेम कहानी किसी ओर को ना सुनाना चाहती हूँ।

ना जाने क्या हो जाता है मुझे?
तू मेरा है यह जज्बात इन लफ्जों से लिख जाती हूँ।
हर वक्त तुझसे मिलने की आस लगाए बैठ जाती हूँ।
कुछ भी करूं ना जाने क्यों तुझ तक पहुंच जाती हूं?
इसलिए आज के बाद लिखना बंद कर देना चाहती हूँ।

-


18 AUG 2019 AT 23:01

milte na hum is taraf
to shyd dil me pyar itna saara ni hota
😍😍
.
.
.
.
koi bta do use bhi jaake
dil ki baat humaare

ki bin uske ab hum humaara guzara ni hota

😭😭

-


17 MAY 2020 AT 12:41

Apne andar 👤jhaak k dekha
To dil m shor 🔊hora tha
jab pucha ❤dil se to
Koi Apna apne k liye 😭Rora tha

-


17 MAY 2020 AT 9:28

*********************
broken Heart💔
*********************

तू ही तो मेरा यार था
तू ही तो मेरा प्यार था
तुझ बिन कैसे जियू में अब
तू ही तो मेरा संसार था

-


20 APR 2022 AT 23:44

हर रात उसकी यादों को सिरहाने पर रख कर सोते है
वो जो मेरा होकर भी मेरा ना होगा उसके लिए रोते है

-


5 SEP 2020 AT 19:19

मुझे डर है तुझे खोने की...
फिर भी तू अपना नहीं...

रहता हूँ तेरी बाहों मे...
लगता है हकीकत ये सपना नहीं...

-


8 MAY 2019 AT 15:47

I have not gone anywhere. because your heart is my home.

-