QUOTES ON #HINDIWRITERS

#hindiwriters quotes

Trending | Latest
5 MAY 2020 AT 14:59

सुनो !!
एक बात सुनोगी क्या ??
रोक कर इस हल-चल को !!
कुछ वक़्त मुझे दोगी क्या ??
हर किसी को देखती हो !!
एक नज़र मेरी तरफ देखोगी क्या ??
अच्छा छोड़ो ये बातें !
वो सितारे तोड़ने हैं तुम्हारे लिए !!
मेरे साथ चलोगी क्या ??
बहुत काम हैं पता है !!
पर सुनो कुछ पल मेरे नाम करोगी क्या ??
ऐसा करो जिस्म तुम ही रख लो !!
मगर वो रूह मेरे नाम करोगी क्या ??
थाम कर हाथ मेरा !!
इन वीरान से रास्तो पर साथ चलोगी क्या ??
सुनो !!
इस बेजान की जान बनोगी क्या ??
!!!!

-


7 DEC 2019 AT 8:08

उस एक मंज़िल की तलाश में हूँ,
जहाँ से कोई कारवां शुरू होता हो...!

-


2 NOV 2019 AT 19:39

कुछ अधूरी बातें..



कैप्शन में पढ़ें 👇

-


10 JAN 2020 AT 7:53

हर आग को चाहिए एक हवा...
लेफ्ट से आये,
राइट से आये,
या आपके फूंक से आये...
इन हवाओं को भी पता है,
कि जला के कुछ भला ही होगा,
कुछ उससे ख़ुद को सेकेंगे...
कुछ उसमें भुट्टे पकाएंगे...
लकड़ियां लगा के उसे उकसायेंगे,
और राख होने तक,
उसके इर्द-गिर्द खेल खेलेंगे...
राख के ठंडे होने पर,
सब निकल लेंगे अपने रास्ते,
और रह जायेगी अकेली राख...
जो कहीं किसी जूठे बर्तन को,
धोने के लिए भी नहीं काम आएगी।

-


15 FEB 2019 AT 13:01

एक अर्सा हुआ मुझको यूँ मुझमें खोए,
ये बैचेनी है जो जाने का नाम ही नहीं लेती!

-


13 JUL 2019 AT 6:55

एक संदूक रखी थी अंदर बहुत अंदर,
सबकी नजर से दूर उसके अंतर्मन में,

चुपके से खुलकर कभी आँसू झलकाती,
कभी बिखेरती कुछ खुशियों के मोती,

कर देती उसे फिर तैयार लड़ने को,
वर्तमान परिस्थितियों से जूझने को,

पहले से मजबूत, आत्मविश्वास लिए
कमरकस कर फिर वह खड़ी हो जाती,

अपनी पहाड़ सी परेशानियों के सामने,
स्वयं उनसे भी बड़ी एक चट्टान बनकर...

-


21 MAR 2018 AT 13:59

वो इमारतें सजाता है,दिखाने के लिए
फिर भी ताउम्र दुःखी रहता है,
खुशियाँ पाने के लिए..





वो कमाने जाते हैं,हर दिन के
निवाले के लिए..
उनकी खुशियाँ मोहताज नहीं
किसी बहाने के लिए..
©NikitaShriwas'तमन्ना'

-


21 FEB 2019 AT 14:17

एक रोज वो खिलखिलाती हुई
आ पहुंँची मेरे पास में,
जब नाम पूछा उसका मैने
'तन्हाई' सा कुछ बोल गई!

कुछ पूछती मुझसे भला
तेरा नाम उसे मैने बता दिया,
एक राज़ की ये बात थी
तन्हाइयों से कुछ हो गई!

अब डर नहीं किसी बात का
मैं डरती नहीं इस तन्हाई से,
मायूस मुझ को देखकर
मेरा हाल है मुझसे पूछती!

इस जिंदगी की राहों पर
इक साथ मुझको कुछ यूँ मिला,
जब बैठती हूँ तन्हाई में
मिल जाती हूँ खुद से भला!

-


3 JAN 2019 AT 9:49

कितने नादान थे हम, जो लोगों मे फ़रिश्ते ढूंढने चले थे
यहाँ तो लोगों मे इंसानियत की ही कमी पड़ रही है,,

-


29 JUL 2020 AT 21:06

कान में ईअरफोन रख के...

-