QUOTES ON #HINDIWRITER

#hindiwriter quotes

Trending | Latest
11 DEC 2021 AT 19:23

याद और फरियाद।

हर लफ्ज़ वह, तारीफ़ मैं, वह पूरा दिन, तारीख मैं,
गर कश्ती वह, साहिल हूँ मैं, हैं दर्द वह, हर चीख मैं।

जाते नहीं हर याद से रहते हो अब फरियाद में,
तू ही मेरी हर शायरी, तुमसे शुरू इरशाद मैं।

एक फ़ूल सा हूँ मैं कहीं, जो धूल में लिपटा हुआ,
उन ख़्वाबों के सहारे ज़िंदा, मैं यहाँ सिमटा हुआ।

वह चाहतों का सिलसिला, जो चाहकर भी ना मिला,
ऐसे मिला, जैसे खिला, हर ज़ख्म उसने मेरा सिला।

-


26 AUG 2020 AT 18:50

अजीब कशमकश है ज़िन्दगी की
जहां उम्मीद नही होता,
वहां प्यार ढेर सारा मिल जाता है ..
जिनसे मिलना नसीब नही होता,
उनसे रिश्ता अजीब-सा हो जाता है ...

-


25 AUG 2020 AT 18:52

दिल है..एक दफा लगा के देखले..
हम नापसंद हुए तो क्या,
एक दफा आज़मा के देखले ...

-


25 FEB 2022 AT 9:50

मैं उन हवाओं से दहशतंगेज़ के आगे हार गया हूं,
झूठी खबरों से तसव्वुर में ही जीना सीख गया हूं।

भूख के थप्पड़ से मिट्टी के पैर चबाना सिख गया हूं,
छिले हुए घायल पाँवों से पार पाना सिख गया हूं।

नेता हमसे और मैं धोखा-धडी ज्ञान से सिख गया हूं,
उनसे चेहरे पे इक और चेहरा पहनना सिख गया हूं।

बाजारों में बिक रहे है नए चेहरे कुछ पैसे खर्चने से,
कब तक आखें चुराता मैं मुंह छुपाना सिख गया हूं।

देखो सरकार के कहने से आत्मनिर्भर भी बन गया हूं,
ख़ुद ही बीमार और दवा-ज़मीन ढूढ़ना सिख गया हूं।

मैं उन्नीस का होकर उम्र से पहले कितना सिख गया हूं,
निखरना था कविताओं से अब अखरना सिख गया हूं।

-


11 AUG 2020 AT 17:59

जैसे सागर मे रहकर भी,
लहरें कभी किनारो के न हो पाए..
तुम जिंदगी मे होकर भी,
कभी हमारे न हो पाए....

-


6 JUL 2020 AT 19:15

ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है..
जहा जी तो रहे है पर कोई मक़सद नहीं,
उठ तो रोज रहे है पर कोई उम्मीद नहीं,
नींद भी रोज आती है पर कोई सपने नहीं..
डरता हु कही हार न जाऊ ज़िन्दगी से मैं,
ख्वाहिशे तो बहुत है पर कोई जुनून नहीं...

-



हिंदी है तो हमारा हिंदुस्तान है
हम है तुम हो और ये जहांन है

ब्राह्मी लिपि से निकली हिंदी है
जिसके माथे पर एक बिंदी है

हिंदी हमारी आन-बान-शान है
हर भारतवासी की पहचान है

उर्दू अंग्रेजी फ़ारसी सब गेल है
हिंदी कई भाषाओं का मेल है

हिंदी जननी और पूर्ण भाषा है
हिंदी है तो जीने की आशा है

कपिल के जीवन का आधार है
हिंदी जिसमें ज्ञान का भंडार है

-


29 APR 2021 AT 22:38

आज एक वाइरस ने सबको
अछूत बना दिया
ज़रा सोचो वो समाज कैसे जिया होगा,
जिसे हजारों सालों से
अछूत बना कर रखा है!✍

-


13 JAN 2021 AT 7:30

बहुत कुछ अधूरा रह गया
इस सफर मै वो प्यार वो
कहानी सब अधूरी रह गई
वो तुम्हे देखने की चाहत
तुम्हारे कदमों की आहत
वो तुम्हारा रूठना मेरा मानना
सब अधूरा रह गया इस सफर
मै वो तुम्हारे साथ रहने की
कसमें तुम्हारे साथ साथ चलने
के वादे सब अधूरा रह गया इस
सफर मै वो रोज सुबह तुम्हे अपने
भीगे बालों से जगाने की चाहत रात
को तुम्हे अपनी बाहों में सुलाने की
हसरत सब अधूरा रह गया इस सफर
मै लिखेंगे फिर एक जन्म मै इश्क की
मुकम्मल दास्तां फिर ना रहेगा इन
अधूरे रास्तों से हमारा कोई वास्ता

-


4 FEB 2021 AT 4:58

नसीब भी वह ही लिखते
ओर सपने भी उन्ही के पुरे होते है
जनाब जो मेहनत कर ते है
❤❤❤❤❤

-