QUOTES ON #HINDIURDUPOETRY

#hindiurdupoetry quotes

Trending | Latest
6 DEC 2020 AT 17:26

जब कोई बहुत बोलने वाला व्यक्ति
अचानक चुप रहने लगे
तो उसके पास जाकर
यह पूछने की कोई आवश्यकता नहीं
कि "तुम्हारी चुप्पी का कारण क्या है?"

यक़ीन मानिए
उसकी हथेलियों को
अपनी हथेली में लेकर
कुछ देर चुपचाप बैठना ही
पर्याप्त होगा

~ पूनम सोनछात्रा

-


15 DEC 2020 AT 8:30

Hindi

-


10 DEC 2020 AT 7:42

Hindi

-


4 DEC 2020 AT 17:33

रास्ता हमें देख कर हँसने लगता है
हम जिस तरह तेरा रास्ता देखते है

~ अपरिभाषित

-


28 DEC 2020 AT 17:41

बहुत बेचैन हूँ छालों से दिल के
लहू आँखों में क्यूँ उतरा नहीं है

~ लोकेश सिंह "तरब"

-


9 DEC 2020 AT 17:08

किसी के छोड़ जाने पर
तुम इसलिए नहीं रोते
क्यूँकि तुम्हें वो याद आता है
वरन
तुम रोते हो
पछतावे में
उन बातों के
जो तुम नहीं कह पाए समय रहते !

~ अभिषेक सिंह

-


23 DEC 2020 AT 7:26

मेरे बाद तुझे बारिशों का मौसम कैसे भाता होगा
वो तेरे गीलें बालो को आखिर कौन सुखाता होगा

ना जाने क्यूँ हर वक़्त मैं, बस यही सोचता रहता हूॅं
उसे शायरी तो नहीं आती, वो तुझे कैसे रिझाता होगा

जानता हूॅं,‌ दरिया है तू, मेरे कहने से भला क्यूॅं रूकेगा
तेरा रुतबा ऊॅंचा है, तू तो समंदर से हाथ मिलाता होगा

जब भी‌ जिद्द करते होंगे बच्चे, राजा-रानी की कहानी को
हमारी ही मोहब्बत वो किरदार बदल-बदल के सुनाता होगा

अब शाने पे सर रख सोने की आदत तो नहीं रही होगी
वो बादल बिछाता होगा, कमरा कहकशाॅं से सजाता होगा

कब से उसकी आस में नज़रें बाम पर टिकाए हो 'नकुल'
वो चाॅंद है उसका क्या, किसी और छत पर उतर जाता होगा

~ Nakul

-


26 DEC 2020 AT 7:50

Hindi

-


23 JAN 2021 AT 17:45

सर की क़ीमत मुझे मालूम है मेरे, लेकिन
सर नहीं चाहिये दस्तार बचानी है मुझे

~ Zohaib Baig

-


9 DEC 2020 AT 7:16

वहीं बूढ़ा सा एक पेड़
कबसे है खड़ा हुआ
वहीं पुराना सा एक धागा
टूट के है पड़ा हुआ

वहीं रौशनियों की है कमी वहीं है एक दिया जला हुआ
मेरा नाम है जहाँ खुरचन पर तेरी ऊँगलियों से लिखा हुआ

[ पूर्ण अनुशीर्षक में ]

~ करिश्मा

-