QUOTES ON #HINDINAZM

#hindinazm quotes

Trending | Latest
19 MAR 2019 AT 16:00

वो स्याही बनी ही कहाँ
जो मेरे जज़्बात तुम्हें
लफ़्जो में बता सके ..

-


18 MAY 2018 AT 16:50

एक अदा पे झूम रहा है सारा कमरा ख़ाली सा
चमक रहा है उसका चेहरा रात की चिकनी थाली सा
आइना थामे उसके हाथ की टहनी जो सैराब झुकी
बर्क़ गिरी, पत्ते खड़के, मौसम बदले, मेहराब झुकी
धड़कन वाली बांसुरियों से वो ताबिन्दा सुर निकले
जिसको सुन कर मोर और तीतर मरने पर आतुर निकले
होश के महंगे दामों वाली महंगाई ने शोक लिखे
जंगल ने कुछ शेर कहे और शहरों ने अश्लोक लिखे
हीरों ने जानें क़ुर्बान कीं, सोहनियों ने राहें नापीं
लैलाओं की सांवली रूहें उसके आगे यूँ काँपीं
जैसे कोई तीर हवा की युरीष से पागल हो जाए
जैसे कोई सब्ज़ सवेरा रातों का क़ायल हो जाए
आतिशीं शब में उसका चेहरा दमक रहा है पानी सा
शायर उसको देख रहा है दीवार ए हैरानी सा
एक तसव्वुर जो तस्वीर के लम्हों पर नीलाम हुआ
शब्दों का सारा सरमाया आख़री हुस्न के नाम हुआ
***

तसनीफ़ हैदर 
(आख़री हुस्न के नाम नज़्में)

-


24 SEP 2019 AT 16:31

जो यार कहे मंजूर ना हो
वो यारी फिर क्या यारी

-


24 SEP 2019 AT 16:20

नज्म ::बचपन और इश्क़


कभी कभार भोलेपन में
तुझे मांग भी लिया करता था
काश कोई खुदा होता
तो मेरी भी दुआ का कुछ हुआ होता।

पूरी नज़्म कैप्शन में पढ़ें

-


13 NOV 2018 AT 1:52

बे-फ़िकरो से फ़िकर की आस होती है,
प्यासे को एक बूँद भी खास होती है,
तड़पती है रात रोशनी के लिए,
जब की चाँद की चाँदनी तो उसी के पास होती है,
यूँ ही नही रोता कोई किसी की यादों में,
उन चार कंधो पर किसी की लाश होती है,
तज़ुर्बा कहता है नही आएगा वो लोट के,
पर दिल से निकले हर शब्दो मे उम्मीद की काश होती है।




-


25 OCT 2017 AT 21:01

बड़ी बुरी आदत थी तुम्हारी
जब भी घर आती थी तुम
बदल लें जाती थी मेरी
हवाई चप्पलों की एक जोड़ी....
क्या जाने ये ग़लती होती थी
या इरादतन ऐसा करती थी तुम

ख़ैर , उस बदली हुई जोड़ी की बदौलत
तुम्हारी ग़ैर हाज़िरी महसूस नही होती...
जिस रात तक़रार हुई थी हम दोनों में
उसी सुबह कहा था माँ ने
उल्टी पड़ी चप्पल देखकर

"सीधी कर दे झगड़े हो जाते है वरना"

-


17 JUL 2021 AT 12:45






-


1 OCT 2020 AT 23:47

तलब करें तो मैंं अपनी आंखे भी इन्हे देदुं
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख़ाब मांगते हैं

-


23 APR 2020 AT 9:43

माना हमारे मयखाने में
खाली बोतले शराब की है
इसका ये मतलब नई
की हमने भी पी रखी है
चलो छोड़ो सारी बाते
ये बताओ की तुम्हारे पास
सबूत क्या है, की
हमने पी रखी है

-


18 OCT 2021 AT 13:49

जुठे इंसान सच से वाकिफ़ होते हैं,
उसे अपनी छवि का ज्ञान होता है,
उसकी हालचाल
उसका लहज़ा
उसके फ़ायदे
उसके गेरफायदे
.
.
.
सब जानते हुए भी,
एक मुजरिम मजबूरी में जुठ बोलता है,
क्योकि उसे पता होता है कि
सच का परिणाम मौत है।
.
.
.
वो ऐसा सोचता है कि जुठ हमे बचा लेगा,
वो नही जानता की वो जुठ बोल के,
एक और बड़ा गुनाह कर रहा है,
जिसकी सज़ा मौत से परे होती है।

-