QUOTES ON #HINDIENGLISH

#hindienglish quotes

Trending | Latest
27 MAR 2018 AT 21:01

तौला जब उसने अपने दिल के तराज़ू में हमें,
उसके अहं का पलड़ा भारी पड़ गया।
रख दीं गिरवी फिर हमने ये साँसे अपनी,
लेकिन उसके ग़ुरूर के सामने वो भी हल्का पड़ गया।

-


27 MAR 2018 AT 0:41

पानी में परछाइयों की तलाश थीं,
समुन्दर में थी खड़ी,फिर भी प्यास थीं।
इतिहास बनाने की होड़ में लगी थीं मै जिसे,
वो तो बस चंद शब्दों की किताब थीं।

-


8 MAR 2020 AT 19:38

कोई ना कोई है जो मूझे बहोत शिददत से याद करता है.


Koi naa koii hai jo mujhe bahott shiddatt se yaad karta hai..

-


20 FEB 2018 AT 2:42

बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला,
आज के बाद से जिस ने भी ये बोला।
!!!FUCK YOU!!!

-


18 MAY 2018 AT 10:31

बापू (पापा)मुझको माफ़ कर देना,अगर घर तेरा छोड़ जाऊँ।
जीवन से मेरे इंसाफ़ कर देना ,कल अगर मैं मर जाऊँ।

नदी में बहते पत्ते की तरह,अपना सब पीछे छोड़ आयीं।
मन की व्यथा को किससे कहूँ,जो इस हृदय में है समायीं,
मेरे कर्मों का हिसाब कर देना,अगर मैं भूल जाऊँ,
बापू मुझको माफ़ कर देना,अगर घर तेरा छोड़ जाऊँ।

मोती की माला में ख़ुद मैंने,सबकुछ पिरोया।
फिर ख़ुद ही इसे तोड़कर मैंने,अपना सब कुछ खोया।
बापू इसको तू जोड़ देना,अगर मैं ना जोड़ पाऊँ,
बापू मुझको माफ़ कर देना,अगर घर तेरा छोड़ जाऊँ।

राहें जों थीं अनजानी ,क्यूँ मैंने उसपे चलने की ठानी,
स्वजनो सेहाथ छुड़ाकर ,बस करी मैंने मनमानी।
बापू मुझको राह दिखाना,जो मैं राह भूल जाऊँ,
बापू मुझको माफ़ कर देना,अगर घर तेरा छोड़ जाऊँ।

-


10 MAR 2018 AT 20:56

Kahani kya sunau apne ghar ki,
Is ghar ki imarat to meri maa par khadi hai
Baat paise ki ho ya hak ki hamare,
Is kapti duniya se vo akeli hi ladi hai.



कहानी क्या सुनाऊँ अपने घर की ,
इस घर की इमारत तो मेरी माँ पर खड़ी है l
बात पैसे की हो या हक की हमारे ,
इस कपटी दुनिया से वो अकेले ही लड़ी है l

-


11 MAR 2018 AT 20:26

Don't love me like a vapour,
who leave their partner in hard situation.

-


3 MAR 2020 AT 20:56

कोई मुझे भी बताये इश्क कैसे होता है.

Koi mujhe b bataye ishq kaise hota hai.

-


4 MAR 2020 AT 20:15

फना होना चाहता हु मै तेरी मोहब्बत मे.

Fanaa hona chahta hun mai teri mohabbat me.🙄🙄🙄

-


11 MAR 2018 AT 20:15

The sound of writing is Hit the heart without any arrow.

-