चॉकलेट की मिठास कुछ अधूरी है,
जाने दिल में कैसी बात अधूरी है..
आज कुछ नाराज़ है मेरी जान,
लगता है उनके लबों की प्यास अधूरी है..
कहना है बस इतना, दिल के पास हो तुम
हम पर कोसो की दूरी है..
फ़िका पड़ा है आज का दिन
शमा भी सुनी सुनी है..
गुज़ारिश है तुझसे वो मेरी जान,
बस दो लफ्ज़ बोल दे लबों पे मुस्कुराहट अधूरी है..-
Vaada karta hun tujhe har khatre se bachaunga
tum chocolate ho to mai tera wrapper bn jaunga-
चॉकलेट तो एक बहाना है..🍫🍫🍫
तेरे होंठों की मिठास को पाना है..😘😘😘
Happy chocolate day..🍫
-
❤️❤️❤️
He - Mujjhe tumse kuch bolna hai....😉
She- Haan bolo...😏
He- kya tum meri gf banogi....??🙈
She-Na😼
He- Par Kyun....?? Mai to apni chocolate bhi tere se share karta hu....🍫
She- Teri chocolate to meri hi hai....😝
Parr Bf Gf ka na breakup ho jata hai..😫
Aur mujhe tumse kabhi alag nahi hona...!!😍😘😘-
माना कि अब हमारे रिश्ते में कुछ खट्टास सी हैं
पर आज भी यादें तुम्हारे दिए chocolate की मिठास सी ही हैं!-
हाथों में मेरे यू चॉकलेट थमाना
वो शरमाकर मुँस्कुराना तुम्हारा
दिल ये हमारा फिर क्यो न समझें इशारा
जब दिल की दस्तक पर है सिर्फ नाम तुम्हारा-
दिल किसी और से लगाना
तो दूर की बात है
में तो मेरी चॉकलेट तक
उसके अलावा किसी और के साथ
शेयर न करूं।।
𝗛𝗔𝗣𝗣𝗬 𝗖𝗛𝗢𝗖𝗢𝗟𝗔𝗧𝗘 𝗗𝗔𝗬 🍫🍫🍫
𝗠𝘆 𝗛𝗲𝗮𝗿𝘁𝗕𝗲𝗮𝘁❤️❤️-
हर मिठास से अलग हैं
चाॅकलेट की मिठास
~~~~~~~~~~~~~~
~~ काव्यांजलि ~~
~~ अनुशीर्षक में पढ़िए ~~-
💖Feeling Of Heart 💖
***************************
L- Loyal. L- Lovely
O- Obedient. O- Opportunity Of
V- Valiant. V- Visualise
E- Excellent Soul. E- Essence Of Each
-other.
L- Long Life Happens.
O- Observe One Another &Take Care.
V- Very Attractive Looking.
E- Emotion Respected.
Trust Every Stage Love Turn .
-