गुब्बआरो me khushi se hawa
bharte dekha hh
Maine insaanon ko apni
kuch sanse gvate dekha hh-
जरुरत तो तेरी मुझे आज भी है,
फर्क बस इतना है कि तुझे अब यह गवारा नहीं।-
Mujhe gwara nhi tere sar se duptta srke !
Main darta hun jamane ki nigahon se !!
-
तां उम्र साथ चलेंगें , ये वादा करते हैं,
फ़िक्र नहीं तुम नींद में रहो
या बेपरवाह रहो हमसे ।-
मुफ़लिसी में आसानी से लोगों का गुज़ारा नहीं होता,
यही वो वक़्त है जो सभी को गवारा नहीं होता।
टूट कर तुम भी कब के बिखर गए होते "जित"
गर जो मुसीबत में ख़ुद को संभाला नहीं होता।-
आज ख्याल आया कुछ लिखू उसके बारे में
तब मेरी कलम रुक गई स्याही कम देखकर ,क्योंकि मेरी कलम को उसकी मोह्हब्बत की तरह मुक्कमल न होना गवारा न था ।।-
Mohabbbat ki khavisse hai hame❣
Bs usko kehna gawara sa lagta hai😔
Kya kare Dil bhi usse pasand karta hai😘
Jisko hamse milna tak gawara lagta hai😔-
तुझसे जुदा होना तक तो ठीक था,
लेकिन यूँ तुझे भूल जाऊं ये तो
मुझे हरगिज़ गवारा नहीं।-
मिजाज थोड़ा अलग है मेरा जवाब देने का
सड़क पर फिर रहा हूं इसका मतलब आवारा नहीं
अरे हुनर मुझमें भी है झुकने का पर
हर चौखट पे सजदा करना मुझे गवारा नहीं-