QUOTES ON #GUNEHGAR

#gunehgar quotes

Trending | Latest
7 SEP 2018 AT 20:54

ना जाने क्यों लोग मुझसे रूठ जाते है ?
करू कितनी भी कोशिश रिश्ते पीछे छूट जाते है
ना किसी से वफ़ाई, तो ना किसी से खफाई है
फिर भी ऐसा लगता है गुनाहगार बनने की कसम
क्यों मेरे किरदार ने खाई है?।

-


2 JUN 2020 AT 12:03

कतिलो के शहर में ,
गुनेहगार कौन है!!
हमसे मत पूछो कि,,
ईमानदार कौन है!!

-


8 JUL 2020 AT 13:56

ऐ ज़िंदगी मुझे ये बता कब तक और जीना है तुझे?
गर कोई दवा हो खुदा ए रहमत के पास जाने का तो पिला दे मुझे।
जीना मुहाल है,हर कदम पे एक सवाल है,
कैसे रहूं सांसे भी अब करने लगी बवाल हैं।
दर्द से और गम से तकलीफ़ नहीं मुझे,
फ़िर भी तू क्यों नहीं जीने देती, बोल ज़रा क्या तकलीफ़ है तुझे?
शिकवा किया ना कभी शिकायत किया,
खून के आंसू घुट घुट कर पिया,तब भी तो तूने जीने नहीं दिया।
पल पल को हंसना चाहा,
संग तेरे ऐ ज़िन्दगी आसमां में उड़ना चाहा।
जिधर तू चाही उस मोड़ पे तेरे संग चली,
जिस रंग में चाहा उस रंग में ढली।
लोगो के कई चेहरे मिले ना जानें कितनो की मै शिकार हुई,
टूटी मैं बिखरी मैं फ़िर भी ऐ ज़िंदगी मै ही क्यों गुनेहगार हुई?
सवाल भी नहीं करने देती,जवाब भी मांगती हैं,
बता ना ऐ ज़िन्दगी तू मुझसे क्या चाहती हैं?
ऐ ज़िन्दगी मुझे ये बता कब तक और जीना है तुझे,
कोई दवा हो ख़ुदा ऐ रहमत के पास जाने का तो पिला दे मुझे।

-


23 FEB 2019 AT 22:33

ये जो अरसों बाद, इल्जाम लगे हैं...

तो हां शायद वो गुनहगार मै ही हूँ.......

-


4 NOV 2019 AT 18:34

मेरी चाहत को दफ़्न करने वाले तेरा दिल भी तो क़ब्र ही है,
अपना दिल दे कर भी इन्तिज़ार करना मेरा सब्र ही है!!
🌱🌹🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal

-


10 NOV 2020 AT 17:41

Nafrat Gunaah Se Karo Gunehgaar Se Nhi
Kya Pata Wo Tumahre Saaye Me Aakr Gunaah Karna Hi Chhor De..!!

-


2 NOV 2019 AT 19:38

तेरी दोस्ती का रुशवा सारे बाजार हो गया
हमने खोया समोसा फिर भी मेरा पेट खराब हो गया।

-


13 JUN 2017 AT 20:15

हमने क़ुबूल क्या कर लिए लगाए इल्ज़ाम उनके...
सारा ज़माना ही हमें गुनेहगार मान बैठा....!!!

-


13 JAN AT 9:55

अपनी गुनाहों को छिपाकर,
हमें गुनेहगार बनाए बैठे हैं,
मुर्शद!! वो आशिक़ी है,
और गली गली में अपने
आशिक़ बनाए बैठे हैं...!!

-



Kitni ajeeb hoti h na mohabbat janab ,
jurm to ni h magar kisise hojaye to khudko khud hi ka gunehgar jaroor bana deti h....

-