QUOTES ON #GREENRY

#greenry quotes

Trending | Latest
18 JUL 2020 AT 20:58

Fresh and beautiful ,
Green and gold
the Breeze,
Wow! the
shadows
Of the lovely
trees,
Love to dance
And sing in
The forest of
Fairies ,
The greenery
The dew
It's so beautiful

-


1 FEB 2021 AT 19:43

-


10 OCT 2021 AT 18:10

हरियाली ना हो तो हर सु बंजर दिखाई देता है
मंज़र हर तरफ का उदासी से भरा दिखाई देता है

हरियाली इंसान पर भी गहरा असर रखती है
अगर ना हो अंदर से खुशी तो दिल की बंजर रखती है

खुशी की बरसात जब इंसान पर बरसती है
उसे फिर हर सु हरियाली ही दिखा करती है

सुकून देता है इंसान को खुश होकर रहना
अपने साथ साथ दूसरों के गमों में शरीक रहना

-


1 FEB 2021 AT 21:30

शिक़वा गिला़ तो रहता है जो धरती से फलक तक,
ज़र्रा नवाजी क्या करली उसने सांसें लेना छोड़ दी।

-


10 OCT 2021 AT 23:01

वृक्ष है तो पृथ्वी पर जीवन है
प्रकृति में हरियाली है तो
हमारे जीवन मे हरियाली है
पेड़ पौधे लगाए व अपने जीवन को
प्रकृति की हरियाली की तरह सुंदर बनाए

-


4 JAN 2021 AT 13:24

Love the nature,
It will never disappoint you ,
And also
It will never leave you.......

-


1 FEB 2021 AT 20:41

जिस तरह ठहर जाती है
बूंदें पानी की हरी घास पर !
बस उसी तरह एक जमाने से,
ठहरी है मुस्कान मेरे चेहरे पर !!
😌😊

-


10 OCT 2021 AT 21:50

तुम प्रकृति की उत्तम रचना, तुझसे धरा संवरती है,
धरा के हर स्फुटित कण कण,तुझसे ही निखरती है।

प्रफुल्लित हो वसंत कोकिला, राग मधुर गाती है,
तेरे रंग में रंगकर धरती , सबके मन को भाती है।

कृषक दुलारी हर मन प्यारी,तुझमें बसती खुशियां सारी,
आच्छादित तुझसे होकर धरती, लगती है न्यारी - न्यारी।

धरा सूर्य में शामिल होकर,अपना रंग बनाते हो,
सावन में पुलकित होकर,हर जगह छा जाते हो।

शब्दों से हो परे चिरंतन , कोटि कोटि गुण तुझमे है,
कुछ शब्दों की व्याख्या लेकर,लिखा जितना मुझमें है।

-


1 FEB 2021 AT 20:23

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,चाहे लाख दूरी होने पर,

लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर...

भगवान ने कहा हंसकर, संभाल कर रख पगले,
ये मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आई है...

-


5 JUN 2022 AT 17:08

एक दुसरे के संगी हैं
हम तुम्हारी देख-रेख करते हैं
प्राकृति तुम्हें परवान चढ़ाती है
जल तुम्हारी प्यास बुझाता है
सुर्य किरण भोजन में सहयोग करती हैं
यह अटूट बंधन सदियों से है, सदियों तक रहेगा
इस गहवारे को और अधिक बढ़ाना होगा
हर दिन एक नया पोधा लगाना होगा
पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

-