बुजदिली है उन औरतों की जिन्हें प्यार
सिर्फ़ दौलत का तराजू सा दिखता है,
प्यार की शान भी है कुछ औरतें,
जिन्हें बिगड़ते हालात मेें भी
हिम्मत का सैलाब बांधना आता है-
कई बन्दे गए और कई बन्दे आए,
तुझको तेरे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
अबकी बार मोहतरमा किसी का दिल ना दुखाएं..!!
तुझको तेरे जन्मदिन पर हम ये बात समझाएं..!!
तुझे बन्दों की बीमारी है, हम तुझे बताएं..!!
अपनी इस बीमारी पर अवश्य रोक लगाएं..!!
तेरे इस बीमारी से कहीं हम गुस्से में ना अा जाएं..!!
गुस्से में कहीं तेरे गालों पर थप्पड़ ना लग जाएं..!!
शुधर जा तू या फ़िर हम सुधार के दिखलाएं..!!
तुझको तेरे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!-
आज ही वो दिन है,
जब इस धरती पर आई तू..!!
इस धरती पर आई,
आकर आफ़त मचाई तू..!!
मुझको प्यार में फसाकर,
झूठी हमदर्दी जताई क्यूं..!!
दूसरों से जानू बाबू,
फिर मुझसे बेवफ़ाई क्यूं..!!
आज ही वो दिन है,
जब इस धरती पर आई तू..!!-
Where Most Of People Changed in 2020,
There is **** Who is Still An Honest
“GOLD DIGGER”-
आज एक बात पूछनी है तुमसे
.
मोह्हबत सिर्फ हम ही से है
या फिर पूरे मोहल्ले में प्यार बाटती हो
.
.
घर पर सब्जीया ख़तम होगयी है क्या???
जो अब हम लौंडो को काटती हो-
Before judging your boyfriend is rich enough to afford you expensive gifts,dinner in 5 star restaurants and so on ,first look into yourself whether you can afford such type of kind hearted,decent person.Because these innocent guys doesn't deserve such type of gold diggers who just show love for their money.
-