QUOTES ON #GODISEVERYWHERE

#godiseverywhere quotes

Trending | Latest
28 NOV 2020 AT 10:56

कुछ पाने के लिए कुछ दाव पर लगाना ही पड़ता हैं
प्यास बुझाने खातिर समन्दर को खुद प्यासा होना पड़ता हैं।

जिंदगी की कीमत का अंदाजा तुम्हे क्या पता होगा
फौजियों से पूछो जिन्हें मौत को गले लगाना पड़ता हैं ।

तेरी जुल्फों में मैंने एक जिंदगी का अर्शा गुज़ार दिया
ये पल आते ही आंखों को ख्वाब क्यों तोड़ना पड़ता हैं ।

आज के जमाने में अफवाहों का ज्यादा बोलबाला हैं
सच को भी यहां कई इम्तिहानो से गुजरना पड़ता हैं ।

अपनी अना में रहोंगे तो फिर मिलेगा क्या
दुआ पाने के लिए मौला के सामने सर झुकाना पड़ता हैं ।

भरोसे में मत रहना काले बादलों में छिप जाता हैं महताब
अंधेरा फैलने से पहले ही चराग को जलाना पड़ता है ।

तकदीर के खेल के आगे आखिर चली ही किसकी है
जिसको चाहा वो मिला नहीं जो मिला उसको चाहना पड़ता हैं ।

-


9 APR 2020 AT 12:20

only in sacred places
god resides
so don't you say that
god is everywhere
in people, plants and animals
in rocks, air and water
because I know that
killing animals
hurting people
buring forests
things we do for survival:
we won't do
if we believed that
the lord watches over us.

(now read it backwards)

-


27 JUL 2020 AT 9:41

Stop complaining for the things you don't have.
Rather be thankful to the almighty for whatever you have !

-


16 JUL 2020 AT 8:30

जीवन में कभी ना हिम्मत हारिए, प्रभु का नाम सदा पुकारिए।
प्रभु तो हर कण-कण में मिल जाएँगे,जरा मन की आँखों से निहारीए।
प्यार के साथ बोलिए सबसे, करिए सब की भलाई,
शुक्र उस प्रभु का हर समय करिए, चाहे जितनी भी आए कठिनाई।
समृद्धि का यह है कहना, हर हाल में सब्र कर लेना,
सारी मुश्किलें टल जाएँगी, साईं मेरे साथ है यही सदा कहना।

-


3 JUL 2021 AT 8:46

अज़ीज़ भी तू है, नसीब भी तू है
दुनियां की इस भीड़ में,
मेरे सबसे करीब भी तू है🙏❤️
*राधे राधे*

-


8 JAN 2019 AT 1:12

जन्म का समय फिर भी तय होता है मृत्यु का नहीं
जब कण-कण में ईश बसे हैं , तो तुझे सब्र क्यूँ नहीं

-


8 MAY 2020 AT 18:23

कोई भी भौतिक वस्तु या सांसारिक रिश्ते हमारे दुख का कारण नहीं हो सकते.....बल्कि उन्हें पाने की इच्छा ही हमें दुख देती है, पीड़ा का कारण बनती है।
इसलिए इच्छाओं का अंत कर जिज्ञासा प्रबल करे....खुद को जानने की जिज्ञासा....प्रकृति ( ईश्वर) को जानने की जिज्ञासा।
इसमें पीड़ा या दुख नहीं...असीम आनन्द है।
खुद को जाने....खुद में डूबे।

-


25 JUN 2021 AT 19:04

If we are not getting what we want and what we don't want is coming to us or happening to us, then we shouldn't think too much about that.
Rather, it should be thought that this is the will of God.
So, we should leave everything to God.

After all he is God, whatever he will do for our good !

We just have to trust in God !

-


23 JUL 2020 AT 8:16

Just because one can't see the sun at night, he can't conclude that the sun does not exist !

Likewise....

Just because one can't see God due to his illusion and darkness, he can't conclude that God does not exist !

-


12 SEP 2020 AT 20:13

प्रभु कर रही मैं ये विनय
चरणों में जो मिले आश्रय
फिर सँवर- सँवर मैं जाऊँगी
तुझसे है मेरी अनुनय,
स्वीकार अगर तुझको ये लय
फिर कलियों सी खिल जाऊँगी।
नतमस्तक तेरे चरण में
ले ले मुझे आज शरण में
मधुर- मधुर सी तेरी छवि
बस बना रहे इस मन में।
चरणों से तेरे लिपटकर,
मैं आज व्यथा भुल जाऊं
पैरों के इन छालों की
मैं कथा तुझे सुनाऊं।
जो हृदय भर आये तेरा
फिर सिमट- सिमट मैं जाऊंगी।
स्नेहमयी ये निगाहें
इक बार जो मुझको देखे
गिर जाऊं जब तो उठाने
इक बार जो कर फैलाये
भक्ति में तेरी खोकर
फिर ठहर- ठहर मैं जाऊँगी।

-