QUOTES ON #FAMILYPROBLEMS

#familyproblems quotes

Trending | Latest
25 MAY 2021 AT 18:38

He is torn between love;
Love for his son &
Love for his wife
Because his wife clearly despises
His daughter-in-law

-


23 MAR 2021 AT 13:01

जब अपने अपनों के लिए रंग बदलते हैं,
तब एक ही घर में कई चूल्हे जलते हैं।

-


12 JUN 2019 AT 22:12

उम्मीदे दर्द😭 देती है|

-


10 OCT 2019 AT 14:44

No word becomes, when people ask ,what do you do.

-


20 DEC 2019 AT 11:47

गलत है अपनों को अपना समझना
क्योंकि उन्होंने ही सिखाया है
चार दिन की खुशियों को
अब गम में बदल डाला है
करके दूर हमको खुद से
शायद खुद को खुश पाया है
दिखी नहीं मजबूरी उनको
शायद इसीलिए ही फैसला ये सुनाया है
दी है इक नई जिंदगी
जिसमें अकेले ही रह कर दिखाना है
जाने किस गलती की सजा दे रहे
जो आज तक समझ न आया है

-


18 DEC 2019 AT 12:26

खेली थी संग जिसके
अब वो लोग कहाँ हैं ?
बैठती थी साथ जिसके
अब वो साथ कहाँ हैं ?
छूट गए वो लोग
और छूट गया वो साथ
क्योंकि सोती थी साथ जिसके
अब वो रात कहाँ है ?
अपनों की खुशियों में
अब अपनापन कहाँ है ?
सपनों की हवेली में
अब वो लोग कहाँ हैं?
छूट गई वो खुशियाँ
और टूट गया वो सपना
क्योंकि अपने ही शहर में
अब अपने लोग कहाँ हैं ?

-


18 DEC 2021 AT 0:06

मोहब्बत और परिवार में मेने मौत को था चुना
माता पिता होते है खुदा से भी बढ़ कर ये मेने
लोगों से था सुना
छोर सकता था में भी परिवार के ख़ातिर मोहब्बत को
मगर क्या करें जनाब
मोहब्बत के बाग़ में हमने इश्क़ के फूल को था बुना

___Dev Aditya Sen (kishu)✍🏼

-


25 DEC 2023 AT 9:16

घूमता था वो कभी गलियों में
सारा दिन जो शख़्स आवारा
भाग दौड़ वाली ज़िंदगी में
आज फिर रहा मारा मारा
जो लेता था कभी बैठे बैठे मौज
करता है आजकल वो काम सारा
रहती है फ़िकर आजकल उसको
कैसे चलेगा घर का गुज़ारा
जो था कभी शौक़ीन चीज़ों का
उसने आज अपने शौंक को मारा
रह रहा आजकल घर से दूर
जो था कभी सारे घर का दुलारा

-


1 OCT 2021 AT 13:39

ख्वाहिशें खुद-ब-खुद कम हो जाएगी,
जब परिवार की परेशानी समझ आएगी।

-


13 DEC 2021 AT 20:53

पास होने पर लड़ाई की जाती है
पीठ पिछे बुराई की जाती है
आज के जमाने में ऐसे ही
रिश्तेदारी निभाई जाती है
-अनुपमा वर्मा

-