QUOTES ON #ENVIRONMENT

#environment quotes

Trending | Latest
17 OCT 2019 AT 11:19

इनको अपना ही अंश जानो
हर श्वास के साथ
'तुम'
इनके भीतर प्रवेश करते हो
और ये तुम्हारे भीतर...
इनकी मृत्यु तुम्हारी मृत्यु है।

-


5 JUN 2020 AT 8:48



നട്ടിടാമിന്നൊന്ന് നമുക്കൊന്നായി...
നാളെയൊന്നായി പിഴുതിടാം...
നടാം നമുക്കിനീയടുത്തം കൊല്ലം !

-


4 JUN 2019 AT 23:31

'मैं वृक्ष'
(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


20 MAY 2020 AT 12:09

ये मानव प्रजाति अपने नव निर्माण के खातिर समग्र धरती को तहस नहस कर जायेगा,
तनिक एक बार सोच के देखो तुम्हारे आने वाले पीढ़ी पे क्या प्रभाव ये दिखलायेगा।

(Read in caption)

-


26 JUL 2020 AT 9:04

They kill us by saying they'll plant more
They'll stop when the oxygen will be no more

-


27 OCT 2019 AT 10:03



Happy Diwali to you.🎊🎉🌃💫

The person who gave us a medium of expressing our-self, emotions thoughts.
Thank you so much

-


30 MAY 2022 AT 14:57

Clean Environment Promotes a Good Mood
Which in turn Attracts Positive Vibrations in Life.

-


5 JUN 2021 AT 18:56

" पर्यावरण पर संकट आया है"
करें विचार,,,,
दरसअल,, संकट हम पर ढाया है,,,,
"पर्यावरण ने शायद अपना गुस्सा दिखाया है"
करें विचार,,,,,
दरसअल,, बची पर्यावरण तो हमें पूरी तरह सुरक्षा दे रही है,,,बिन बोले हमे oxygen, जल, भूमि, फसल,दे रही है,,,,
विपरीत परिस्थिति को शायद,, पर्यावरण के अच्छे भागों को कम कर ,,अपनी उच्चतम बुद्धि से हमने ही बुलाया है,,,
" आज की पर्यावरण खराब हो रही है"
विचार करे,,
दरसअल, आज के पर्यावरण में विशुद्धयां हम ने ही डाली है,,
आओ कुछ गलती हम खुद की भी माने हर बार गलती पर्यावरण पर ही नहीं डाले,,,,कुछ पेड़ लगा ले🙏🙏

-



अवशेष
“””””””””””
धूप में सुखकर
बरसात में गलकर
ठंड से ठिठुरकर
ध्यान मगन वृक्ष
इससे बेखबर
कि वह अब भी कुछ शेष है…

ऊपर की चमड़ी उघड़ गयी है
पास की मिट्टी को कुरेद कर
हमने अपना घरौंदा बना लिया है
जिसमे हमारे बच्चे सो रहे हैं
इस बात से बेखबर
कि उनके जगने से पहले
इस ब्रह्मांड में उनका
सबसे जरूरी हमसफ़र
अवशेष हो जाएगा
इसके बाद हम
हमारे बाद वे…

चलो एक छतरी खरीद लाएं
या फिर एक छत बना दे
जो बचा पाए इसको
धूप, बरसात, ठंड से…

-


29 JUL 2018 AT 10:38

पौधारोपण जो किया था तुमने
उसे सहेज कर रखा है क्या ?
किस हाल में है, हरा या सूख गया
जाकर दोबारा देखा है क्या ?

नन्हें पौधे को जन्म देकर जमीं में
उसका पालन पोषण किया था क्या ?
देकर जन्म तुम्हारे वालिदैन ने तुम्हे,
किस्मत सहारे छोड़ा था क्या ?

सघन छाया,पक्षियों को पनाह,उम्र भर हवा देता
उसके होश सम्भालने तक,सम्भाल नहीं सकते थे क्या ?
धूप में मर गया,सूख गया,सिर्फ लापरवाही से
दो बूंद पानी भी नही पिला सकते थे क्या ?

फोटो खींच, हीरो बन, सिर्फ सोशल मीडिया पर शोर मचाकर,
ऐसे पर्यावरण का सुधार करोगे क्या ?
पेड़ काटकर,पानी बहाकर,धुंआ फैलाकर
आने वाली नस्लों को तबाह करोगे क्या ?

-