QUOTES ON #EKADASHI

#ekadashi quotes

Trending | Latest
28 OCT 2020 AT 0:08

सात फेरो के बाद रिश्ते सभी निभाते हैं
मै बिन फेरो के तेरे साथ
रिश्ते निभाना चाहती हू,
तेरा मेरा रूह का रिस्ता हैं
जिस्म कहाँ किसी का हो पता हैं........

-


13 OCT 2020 AT 22:51

तुम्हें सोचते ही महक़ जाती हू
तुम्हारा एहसास हर पल मेरे साथ है,
लकीरो में अब क्या देखु तुम्हें
जब तुम दिल में बसे हो,
मेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ तुम तक
रहेगा कान्हा.......

-


27 SEP 2020 AT 21:38

सुना है पुरुष सबसे बलशाली होते है
पर जीतती तो हमेशा नारी है.....
तो सुन कान्हा तेरे छप्पन भोग पर
एक तुलसी ही भारी हैं.......

-


11 NOV 2020 AT 20:22


मंज़िल तो तेरे साथ नहीं हैं!!!
मगर सफ़र अपना बहुत खूबशूरत हैं!!!!

हमने तो सिर्फ तुझपे ख़त्म कर दी अपनी चाहत!!!!
मोहब्बत, प्यार, इश्क़ किसे कहते हैं नही मालूम !!!!

-


12 MAY 2022 AT 12:12


सुनों रे ! कलियों....., खिलों रे ! सखियों.....
कृष्णार्पण हेतु, तुम्हारा इंतज़ार है!
मंगल दिवस आज एकादशी का,
मेरे प्रभु का तो आज वार है!
धैर्य धरें मैं कंरू‌ रे प्रतीक्षा,
खिलों तुम और कंरू मैं अर्पण,
चरणारविन्द में मेरे गिरवर के,
धन्य हो जाऐगा तुम्हारा समर्पण !
सुनों रे ! कलियों....., खिलों रे ! सखियों.....
कृष्णार्पण हेतु, तुम्हारा इंतज़ार है!
©Mridula Rajpurohit✍️
🗓️ 12May, 2022









-


8 NOV 2019 AT 15:27

आज तुलसी विवाह हे
सबको हार्दिक शुभकामनाएँ
उसके बारेमें कुछ जानकारी
(अनुशीर्शक मे पढे)

-


25 NOV 2020 AT 20:09

तुम दिन कि तरह चढ़ते हो मुझमें,
शाम कि तरह ढ़लते हो,,,,,

मैं ख़ुद में हूँ ही नहीं,
मुझमें बस तुम दिखते हो,,,,,

-


23 JUL 2018 AT 15:27

विठूमाऊली तू माऊली जगाची,
माय बाप तू आम्हा सर्वांची...
एकादशीला झाले तुझे दर्शन दारी,
तुझ्या भक्तीत रंगली पंढरी सारी...🙏

-


29 JUN 2023 AT 6:04

ताल मृदुंगाच्या गजरात निघाली आषाढीची वारी
माय बाप तू आम्हा सर्वांची
विठू माऊली.. तू माऊली जगाची

एकादशीच्या दिवशी आले सर्व चंद्रभागेच्या तीरी
टाळ घोषात पोहोचली वारी, पाहतो
भक्तीत रंगली पंढरी सारी

पाहुनी सारी भक्ती पंढरी प्रसन्न झाली
मात्र साऱ्या जगाचा भार घेऊनी आज ही..
विठोबा उभा विटेवरी
🍁🍁🍁

-


9 OCT 2019 AT 8:12

हरि अनंत हरि कथा अनंता सुनहूँ करहूँ विधिपूर्वक संता
पापाकुंशा-एकादशी तिथि जप-तप मन-मस्तिष्क महंता

-