QUOTES ON #DIPAWALI

#dipawali quotes

Trending | Latest
5 JUN 2019 AT 10:56

ईद पर सेवइयां बनाती हूंँ
दीपावली पर दीए जलाती हूंँ
क्रिसमस पर मोमबत्ती जलाती हूंँ
भेदभाव की अग्नि में नहीं जलती हूंँ
हिंदुस्तानी हूंँ मैं हर त्यौहार मनाती हूंँ

-


3 NOV 2021 AT 23:32

आई आई दिवाली आई
खुशियों कि बहार लाई
हर तरफ खुशियां है छाई
अंधकार को दूर भगाई
चारो तरफ है रौशनी छाई
आई आई दिवाली आई

-


27 OCT 2019 AT 9:45

हे! अवध नंदन , हम अवधवासी आपके आगमन का आंखे बिछाकर अभिनन्दन करते हैं। इस दीपावली आपकी असीम कृपा, अलौकिक दृष्ट, और अतुलनीय प्रेम से आर्यावर्त के अनुयायियों का जीवन ऋद्धि सिद्धि से अभिभूत हो।

-


7 NOV 2018 AT 6:30



दीपमालिका के पावन अवसर पर,
हे दयानिधे ! तेरा वन्दन।
मांँ लक्ष्मी ! तेरा अभिनन्दन ।
लक्ष्मी मांँ ! तेरा अभिनन्दन।।

दीप से दीप जले धरा पर,
ना रह जाए कोई कलुषित मन,
सृष्टि में करुणा, प्रेम, क्षमा वृष्टि से,
कर दो निर्मल, पावन जन जीवन।

दीपमालिका के पावन अवसर पर ,
हे विष्णुप्रिये ! तेरा वन्दन।
मांँ लक्ष्मी ! तेरा अभिनन्दन।
लक्ष्मी माँ! तेरा अभिनन्दन।।

🕉दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ🕉

- रेणु शर्मा

-


13 NOV 2020 AT 18:51

-


8 NOV 2020 AT 10:03

इक और राज से पर्दा उठा जब वो हमसे रुख़सत हुए।
इक खंजर है उनके दिल में,यूंही वहां रहने वाले घायल नहीं।।

-


21 OCT 2018 AT 0:45

I am sorry.

I'm sorry for the way things turned out. I'm sorry that I set off a disaster which could have been largely prevented.

(Read the rest in the captions below)

-


14 NOV 2020 AT 2:48

-



जिस तरह से दिए जलते है दीवाली में,
वैसे ही तुम शामिल हो मेरी कहानी में।।

-


14 NOV 2020 AT 9:48

14 नवम्बर 2020

प्रिय धानी,
यह साल भी पिछली बार की तरह कुछ ख़ास नहीं गुज़रा। उम्मीद तो बहुत थी लेकिन उन पर ख़ुद को ही साबित नहीं कर पाया। घर से दूर इस दीपावली में मैं ज़्यादा उदास नहीं हूँ क्योंकि यहाँ कि "चाय" मुझे हर घूंट में घर का एहसास कराती है और तो और घर की और यहाँ की चाय में कोई अन्तर नहीं है बस मैं थोड़ा ज़्यादा शक्कर मिलाता हूँ क्योंकि चाय की मिठास "माँ" की याद दिलाती है। ख़ैर अब तुम्हारी जगह चाय नें ले रखा है और जब कभी भी चाय की प्याली लबों से लगाता हूँ तब मुझे जीवित होने का प्रमाण मिलता है।

... PikU...

-