QUOTES ON #DILTOFAUJIHAIJI

#diltofaujihaiji quotes

Trending | Latest

“वो कहते है प्रेम लिखो तुम, छपवा लो अखबारों में,

मैं कहता हूं देश लिखूंगा, चिनवा दो दीवारों में...”

-


11 MAR 2018 AT 20:20

"मेरे ख़ूं के क़तरे क़तरे की बस यही रवानी है,
🇮🇳 मेरी रूह भी वतन के तिरंगे की दीवानी है।"

-



“जब बात वतन से इश्क़ की आती है,
तब ढलती उम्र भी रुक सी जाती है।” ❤️
#IndvsBan
@faujikealfaaz

-



"वो फर्द भी कितने खुश नसीब होते हैं,
जो वतन के बेहद करीब होते हैं।

ऐ तिरंगे, देख सकता है तो देख,
तेरी एक साँस पर कितने वीर शहीद होते है।”
©faujikealfaaz

-



“वो भी कितने बदनसीब जो बिना लड़े मर जाते हैं,
सोये हुए सैनिक के सर जब काट फसादी जाते है।

आतंकी के मरने पर जब गांव इकट्ठा होता है,
तब वो फौजी भारत माँ की गोद में अक्सर रोता है।”

(8/20)

-



“किसी बनिए की दुकान पर नहीं मिलती साहिब,

ये देशभक्ति एक परवरिश है,

कोई महीने का राशन नहीं।”

-



“लौट आता है हर रात मेरे सपनों में अक्सर,
वो कफन तिरंगा मुझे पुकारता हो जैसे।” 🇮🇳

-



“वो कहते हैं प्रेम लिखो तुम छपवा लो अखबारों में,
मैं कहता हूं देश लिखूंगा, चुनवा दो दीवारों में।

मरते दम तक लिखूंगा मैं, भारत माँ के रुन्दन को,
मैं वो कलम कतई नहीं जो बिक जाती बाज़ारों में।”

(2/20)
#भारत_माता

-



“वैलेंटाइन का इश्क़ कहो

या महबूबा की बाहें प्यारी,


इन सब पर चढ़कर बोले,

मेरे वतन की #प्रेम_खुमारी...”

-



“बंगाल-कश्मीर-केरल देखो नाग बना सा बैठा है,
पूरा भारत जलियावाला बाग बना सा बैठा है।

अपने दोनों हाथों में क्यों मेहन्दी रचाये बैठे हो,
क्यों उस फौजी बेवा का सिंदूर दबाये बैठे हो।”

(13/20)

-