QUOTES ON #DELHIPOLLUTION

#delhipollution quotes

Trending | Latest
13 NOV 2019 AT 8:59

A WRITER'S SMOG

When I am not able to write
I become the smog of Delhi,
choking every word
lying at my throat,
polluting every word that
tries to find its way
outside its home.
My mind becomes
a city of masks,
my ink stranded
at the crossroads
of odd or even.

-


6 NOV 2019 AT 12:53

हवा में घुला ज़हर
मेरे मन के ज़हर से कम ही है।

-


9 NOV 2018 AT 14:43

ये शहर, भी क्या शहर है..
हवाओं में धुआँ हैं..
फिजाओं में जहर है..
©dr Vats

-


14 NOV 2019 AT 20:45

Today every Tree is Crying, Today we are also Crying, Today Delhi is troubled, Tomorrow the Whole World will be troubled

It is Our Choice whether we want to Plant a TREES or increase P.O.L.L.U.T.I.O.N

-


13 NOV 2019 AT 22:08

मिट्टी की सदाओं से पूछो
डूबी फ़िज़ाओं से पूछो
ये 'ज़हर' होता है क्या ?
दिल्ली की हवाओं से पूछो

-


4 NOV 2019 AT 18:18

The more I remember,
my Delhi'ted heart gets
smogged off with breathing
clouds and crying rain.

The more I forget,
my lungs entrapped in
numbers,
Even, it suffocates
Odd, I breath again.

-


17 NOV 2020 AT 16:17

खाँसिये आप दिल्ली में है।


















-


4 NOV 2019 AT 21:19

हरगिज़ ये नक़ाब तुमको पहनने न पड़ते
दरख़्त जो लगाने की ज़हमत उठायी होती

-


3 NOV 2019 AT 18:28

Dear Delhi
चारो ओर मचा कैसा शोर है
ज्यादा नहीं कुछ,बस धुआँ घनघोर है।
आँखों की ज्योति चली गयी या
गले को जकड़ा कोई पिचास है
खत्म हो गयी अॉक्सीजन की भण्डार है
या जा रहे हम मौत की ओर है
ज्यादा नहीं कुछ,बस धुआँ घनघोर है।
गलती मेरी तुम्हारी या सी.एम.-पी.एम. की
या कमबख्त पराली की कसुर है
दोष आरोप जिम्मेदारीयों का या
प्रत्यारोप और क्रोध का चर्चा जोर है
ज्यादा नहीं कुछ,बस धुआँ घनघोर है।
ऊँची इमारत और चाहिए तुमको या
गाड़ियाँ अभी भी कुछ कम है
पेड़ काटने की ख्वाहिश जिंदा है
या कारखाने लगाने की होड़ है
ज्यादा नहीं कुछ, बस धुआँ घनघोर है ।

-


14 MAR 2020 AT 15:24

कोइ तो निजात दिला दो
इन घटते पेड़ों के नंबर से
काले कोहरो के अंबर से
इस विस्फोटक आबादी से
लोगो की बढ़ती चालबाजी से
इस दलदल वाली सत्ता से
और भूखी बैठी जनता से
कोई तो निजात दिला दो !!

-