यहां हर गली में नकाबपोशों के डेरे हैं,
जो तेरे सामने तेरे, और मेरे सामने मेरे हैं।-
अहसासों ने दर्द के मंजर भी देखे है ,
ख़लिश की दास्तानें भी सुनी हैं ।
आज फिर आंखों ने उनकी तश्वीर देखी ,
अक्सर ख्वाबो में जिनकी आवाज सुनी है ।-
Todays random thought is ..........
As much you miss one....
As that will agonize..........
Once you forget ...............
Feelings itself go out........-
मरहम को भी दर्द है आजकल
.
.
कि उसके मरहम से मेरा दर्द क्यों नही जाता ।-
A poem is not a combination of few lines ,
These are the feeling of someone to other one
These are the thought about particular one
These are the words that comes out from soul .-
तेरी नजरअंदाजी से अब हमें कोई शिकायत नही,
तुम औरों को खुश रखो, हम तन्हा ही अच्छे हैं।-
जिंदगी का हिस्सा तो सिर्फ प्रेम है
वरना दर्द तो मौत का करीबी है।-
कयामत भी साथ लिए हम उनके इंतजार में थे,
वो मेरे साथ कयामत देख के दूर चले गए।-
कैद ए हयात से निकल कर
मौत के आगोश में जानें दो,
बंद ए गम के दहर से जुदा हो
मुझे खुल्द की ओर जाने दो।
बहुत सी रुसवाईयाँ दी हैं लोगों को
बहुत से मसलन दिए जमाने को,
अब काफ़िर को दरिया से निकल
मांझी को छोड़ सागर में गोते लगाने दो।.
......
-