QUOTES ON #COUNTRY

#country quotes

Trending | Latest
15 MAR 2018 AT 16:29

Hey boy , try it once
One should try these
things atleast once in a life .

That's how I was trapped
Said the 14 year old drug addict .

-


15 JAN 2018 AT 16:23

Her husband
Died in a militant attack .

Instead of crying on his corpse
She trained her son
to earn his father's uniform .


//Soldiers bleed Patriotism .

-


1 MAR 2019 AT 13:47

क्या लिखूं अल्फाज मैं आपके के गुमान पर
सारा देश खड़ा है आपके सम्मान पर
वक्त की जंजीरे भी रोक ना पाई जिसे
उस देश के तुम वीर हो देश को गुमान है

-


14 OCT 2020 AT 22:50

All in all
(All lines in caption)

-


18 SEP 2020 AT 12:09

मेरे देश की जनता अधिकारों की बात करती है
लेकिन अपने कर्तव्यों को पूरा करना बेवकूफी समझती है
मेरे देश की जनता विकास की बात करती है।
लेकिन फ्री मे सुविधा लेना जरूरी समझती है।
मेरे देश की जनता इंसानियत की बाते करती है।
पर मरते हुए इंसान की वीडियो बनाना बहतर समझती है ।
मेरे देश की जनता भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है।
पर अपने काम के लिए घूस देना एक सुविधा समझती है।
मेरे देश की जनता देशभक्ति की बात करती है ।
अपने facebook, whatsapp पर तिरंगे की फ़ोटो लगाने को वो देश भक्ति समझती है ।
आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने को वो अन्याय समझती है ।
मेरे देश की जनता बस पैसे की भाषा समझती है।

-


26 JAN 2020 AT 22:29

" संविधान का मान रखेंगे,
वीरों का सम्मान रखेंगे !
बेखौफ रहकर शत्रुओं से,
हरदम हम हिन्दुस्तान रखेंगे ! "

-


29 MAR 2018 AT 21:10

What if claims for
heartbreaks could be lodged??💔
Love insurers would have
left country because of
bankruptcies.✈

-


15 MAR 2020 AT 17:24

अपनो को मारने वाले क्या जाने
देश की हिफाजत करना।

-


19 MAY 2020 AT 6:40

आप आज देख रहे है क्या ?
गरीब कल भी सड़क पर थे
और गरीब आज भी सड़क पर है
अमीर कल भी महल मे थे
और आज भी महल मे है
और ये देश के होनहार नेता
कल भी जेब भर रहे थे
और आज भी जेब भर रहे है

-


29 DEC 2020 AT 22:05

कौन-सी , जुनुनियत के लोग थें वो ।
इतना दीवानापन , कहां से लाएं देश के लिए वो ।
जितनी बार , पैदा चाहें इस जमीं पे ।
उतनी दफा , सरजमीं पे मरने को तैयार ये ।
जानें कोन-सी , सुकूं रास आतीं हैं इन्हें ।
जिंदगी के बजाए , मौत को गले लगाने में हासिल इन्हें ।
जानें कोन-स , स्वाद-ए-ऐहसास मिलें इन्हें ।
जो , इस मिट्टी के चूमने से मिलें इन्हें ।
कौन-सी , जुनुनियत के लोग थें वो ।
इतना दीवानापन , कहां से लाएं देश के लिए वो ।

-