भाई तू समुंदर मैं गहराई
तू नदी मैं धारा
मैं जमी तू आसमां
तू चंदा मैं सितारा
फिर तू अपना मैं क्यों पराई-
कभी समझाते हो ,तो कभी सिखाते हो
हर वक्त भाई का फर्ज निभाते हो,
जो कभी गलती हो जाए,तो sis-sis कह कर बतलाते हो
हर वक्त उम्मीद के साथ जीना और you can do it sis कह motivate कर जाते हो✨
-
Don't underline your weakness
There are a lot of people in society to
Highlight this ...-
All their fights turned into
Beautiful Memories When he
Saw His sister As a bride.
One Relationship , Two versions.-
Fenny Doshi👸
My cutest prettiest sweetest coolest dimpled Sister❤
HAPPIEST BIRTHDAY🎂
you are one kind soul🌸
My love for you is unconditional
and will continue till
my last breathe.💝
Love you😘
Cutie Vanellope🍭
-
लोगों की भीड़ में तुम आंसू बहाया न करो
अपने इस जज़्बाती दिल को समझाया न करो
कोई बिना वादा किये भी रिश्ते निभा सकता है
इसलिए खोने का डर दिल में लाया न करो
ये दिल ही तो है जो हमे अच्छे से समझता है
कर के परेशान अपने दिल को रुलाया न करो
दिल के साथ घरो की दूरियां भी मिट जाएगी
खुद को उदास कर के खुद को सताया न करो
यही सब्र तो है तुम में हर हालात से लड़ने का
अपने इस चंचल दिल को समझाया न करो
अपना समझ कर दिल से हक़ जताओ उस पर
उसके अपनेपन को ऐसे बेगाना बताया न करो-
💖
No fights
No teasing
No arguments
No blackmailing
Grown up Siblings
Are Now busy in chasing there futures
They hardly talk of anything else
Instead of their
Future Plans
🎓
-