QUOTES ON #BHULANHIPAOGE

#bhulanhipaoge quotes

Trending | Latest
22 FEB 2019 AT 21:55

For collab. Best collab on
आसमान से हो तुम, this collabration
मैं तारों सा तुझमें रहूँ समुंद्र से हो तुम
ख्बाव से हो तुम , मैं तुझमें बूँदों सी रहूँ
नींदों में मेरी रहो। चाँद से हो तुम
मैं तुझमें चाँदनी सी रहूँ
-sakshi gautam
हवा से हो तुम
मैं खुशबू बन तुझमें रहूँ
जिदंगी मेरी हो तुम
सांसों में मेरी रहों
-dilsere


-


31 JUL 2018 AT 21:48

Chor gye ho sath mera
Magar bhula nhi paoge
Jitna bhulane ki kroge koshish
Utna hi yaad tmhe hm ayenge

Mana, wopal tum bhul jaoge
Magar , mera sath bhul na paoge
Wo pyar , yaad krke mera
Ae Yara, tum tut se jaoge.....

-


7 OCT 2019 AT 17:14

नींदो से मेरे ख्वाब वो कही मुझसे चुरा न ले
रात के तले कोई अधेंरा उसे कही छिपा न ले

उस हसीन चेहरे पर कोई परदा कही चढा न दे
एक दफा ही मुड़कर देखे मुझको इस तरह सजा न दे

जमाने की भीड़ में कही उसका ये दिल अब गुमा न दे
वो लौट आये भी तो कही सफर में ही रूह गुजार न दे

बड़ी कश्मकश है कही वो मुझको अब भुला न दे
घर भी बुलाये मुझको और मेहमान भी बना न दे

टूट गया हूं मै, बाकि कुछ यादें जो मुझको हरा न दे
कही उसके इन्तजार की ये झुर्रियां मुझे बुढा़ बना न दे

-


31 AUG 2019 AT 20:12

Aaj Bhi Hum Unhe Hi Pyar Karte Hain
Aur Wo Hai Hume Bhulaye Baithe Hain
Aaj Bhi Tera Har Pal Intzaar Karte Hain Aur Wo Kisi Aur Ki Galiyon Se Gujar Jate Hain.

-


27 MAY 2019 AT 21:40

जिंदगी में कुछ लोग
कभी याद नहीं आते
क्यूँ कि वो भुलाए ही
नहीं जाते।

-


30 NOV 2020 AT 13:16

मेरी तलब तुम इतनी आसानी से बुझा ना पाओगे

ये जिससे बुझेगी उसे तुम बुला ना पाओगे...💔

-


14 APR 2021 AT 10:12

छन्नी से पत्ती अलग तो कर दी
मगर चाय से रंग मेरी खुश्बू मेरी तासीर
अलग़ ना कर पाओगी
उतना याद आउंगा जितना भुलाओगी

-


8 APR 2020 AT 9:01

फिर यूँ हुआ मैं सांस लेना ही भूल गया,

कभी वो शख़्स इस क़दर याद आया मुझे।

-


6 MAR 2019 AT 0:57

शहद से हो तुम ,
मैं मीठास सी तुझमें रहूं ,
ढ़लते सूरज से हो तुम,
मैं बहकती शाम सी तुझमें रहूं...।।

-


16 MAR 2021 AT 18:18

Fir aaj kyun mujhe, kuch yaad aa raha hai,
Fir aaj kyun sukun, dil ka yun ja raha hai,
Yun to beet gaye barso, dekhe hue tasveer teri,
Fir kyun na mann mera, tera chehra bhula raha hai.

-