QUOTES ON #BHAVINKUMAR

#bhavinkumar quotes

Trending | Latest

Thank u so much...😊

-



था तुम्हें प्यार मुझसे, तो बताया क्यूं नहीं।
अब रोते हो मेरे लिए, तो ए प्यार जताया क्यूं नहीं।

-



तेरी तरफ़ आते हुए हर क़दम मोड लेता हूं।

फ़िर भी ए नादान दिल तुमसे इश्क कर बैठा है।।

-



If You Don't Know Who Am I,

Then You Call Me Mr X.....

-



आज कल कि मोहब्बत बहुत सस्ती हो गई है यारो!
क्योंकि वो मोहब्बत "OYO" में जो बिकती जा रही है।

-



आवाज आई थी कि तुम्हारे मोहल्ले में कुछ तुटा है,
जरा जांककर देखो ना, कहीं ए तुम्हारा दिल तो नहीं।

-



जो लोग प्यार को दोस्ती का नाम देते है।
वो अक्सर HRARTBREK ही होते है।।
क्यूंकि वो लोग हमारे लिए कुछ ऐसा कर जाते है।
कि हर वक़्त HEARTATTACK वाला ही एहसास होता है।।

-



तुम जिसके दोस्त होना उसे थोड़ा परखना सीख जाओ।
क्योंकि दोस्त तो मिल जाते है पर दोस्ती बड़ी मुश्किल से।।

-



तुमने मेरी जिंदगी में आकर एक नया मोड़ लिया है।

दूसरों से ज्यादा मुझे तुम पर प्यार बरस आया है।।

-



आपने देखने का नज़रिया बदल लिया है।

-