QUOTES ON #BETIYAN

#betiyan quotes

Trending | Latest

कपड़े छोटे वो पहन रही है,
नियत नंगी तेरी हो रही है।

अपने संस्कार और परंपरा की इतनी दुहाई देते हो,और
अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों पर आँखें सेकते हो।

बातें तो ऐसे करते हो,जैसे कोई गुनाह होने से रोक रहे हो,
ख़बर हमें भी है,तुम इंसान की शक़्ल में दरिंदे घूम रहे हो।

निहार रहे हो क्यों इतना किसी और के घर की लक्ष्मी को,
क्या घर जाकर अपनी बहन बेटियों के साथ यही सलूक करते हो?

आखिर क्यों शराफ़त की पहचान उनके पहनावे से करते हो,
दुनिया के मर्जी से कपड़े पहनने का,क्या कोई कानून बना रहे हो?

-


25 DEC 2019 AT 19:12

बेटी पिता का जीवन दर्शन है..
जिसमें परमात्मा दिखाई दे
बेटी वह दर्पण है..
बेटी की हर खुशी में
पिता की जान बसी है..
बेटी की हर चित्कार में
पिता के आंख की नमी है..
उसका हंसना...
मेरी थकान का चकनाचूर होना है..
उसका रोना..
मेरा टूट बिखरकर मरना है..
उसकी पुकार तो..
मां की दुआओं जैसी है..
मेरी बेटी... हां मेरी बेटी..
तो मेरी मां जैसी है..
मैं बहुत खुश नसीब हूं की , मेरे घर में बेटी है..
लगता है ख़ुदा की रहमतों की , मेरे घर में खेती है.. I

-



दोस्तों जन्नत की क्यारियों की फ़ूल होती हैं बेटियां
कौन जानवर कहता है कि फ़िज़ूल होती हैं बेटियां

-


6 JUL 2021 AT 23:40

बनाओगे अगर बेटी को अपने कली।
तो तोड़ लेंगे राही चलते हुए हर घड़ी।

साथ काँटो के लड़ना सिखाओ उसे।
फूल जैसा ना कोमल बनाओ उसे।

उसे समझो ना तुम नाजुक-सी गुड़िया।
ना बाँधो उसके पैरों में तुम बेड़िया।

इन फिजाओं में उसको भी उड़ने तो दो।
इन हवाओं के साथ मेल जुड़ने तो दो।

एक ना एक दिन छू ही लेगी शिखर।
नाम रोशन करेगी और जाएगी वो निखर।

-


6 JUL 2020 AT 17:07

चाहे कितने पर्दे गिरा दो, चमक ये कम नहीं होगी
तूफानों से लड़कर, अब हर बेटी विजयी होगी !

-


22 JUN 2020 AT 23:48

बेटियों की शान तू है बेटियों का नाम कर
लहराकर आसमां में तिरंगा हिंदुस्तान का नाम कर।।
Read caption....

-


26 SEP 2021 AT 19:50

बेटियां बोझ नहीं ---- हर घर की शान होती हैं
मम्मी की लाडली तो पापा की जान होती हैं।

क्यों फ़र्क करते हो बेटे- बेटियों में दुनिया वालों
बेटियां तो अपने मां बाप का अभिमान होती हैं

नफ़रत की इक नज़र - भी मत डालना इन पर
कितने कुंबों की यही बेटियां -- अरमान होती हैं

और हर किसी के नसीब में - कहां होती हैं बेटियां
बेटियां तो खुदा का दिया -- हुआ वरदान होती हैं!

कर देती हैं सब कुछ निसार अहल-ओ-अयाल पर
फिर वक्त-ए-नामूस पर बेटियां क्यों कुर्बान होती हैं

-


30 OCT 2021 AT 17:35

क्या दौर आ गया है लोगो को सिर्फ
बड़े घरों में ही रिश्ता चाहिए

तौर-तरीक़ा पर तवज्जो कहा देते है माँ-बाप
उन्हें तो बस दौलत वाले घरों की बेटियां चाहिए|

अपने बेटे की कमियों से परहेज़ करेंगे
और शादियों में सिर्फ दहेज़ मागेंगे

अरे जनाब गरीब घरों में भी रिश्ता कीजिये
अपनी नज़र में थोड़ा बदलाव कीजिये|

कसम से उनके बोलने में सलीक़ा होता है
उनके चलने में भी सलीक़ा होता है

ठीक है उनके पास न तो ज्यादा वक़्त होता है, और
न तो बनावटी खूबसूरती बढ़ाने का सामान होता है|

न तो उनकी बड़ी-बड़ी हसरतें होती है,
न तो वो लाइक कमैंट्स के लिए मरती है

सच में उनकी तो बहोत छोटी सी आरजू होती है
माँ-बाप खुश रहें इसलिए वो दुआओं में रोती है|

यकीन मानिये उनकी सीरत उनकी खूबसूरती बढाती है
उनका सलीक़ा, उनका अदब उन्हें खूबसूरत बनाती है

तो थोड़ा अपनी सोच बदलिए, दौर बदलिए
रिश्ता गरीब घरों में भी कीजिए|

-


4 SEP 2020 AT 17:02

दुनिया ने देखो 'संगीता ' कैसी रीत बनाई, दो घरों की दूरी बेटी समझ न पाई
छोड़ बाबुल का अंगना दूर बहुत निकल आई,हर कदम पर ये परीक्षा दे आई !

-



किसी डर से ही,
गिरा देते थे न बेटियाँ,
एक माँ की कोख़ से !


तो दे कर जन्म,
अपने बेटे को !


भविष्य में उसके,
बलात्कारी बन जाने का भय,
तनिक नहीं आता !!

-