QUOTES ON #B_R_AMBEDKAR

#b_r_ambedkar quotes

Trending | Latest
23 JAN 2021 AT 19:18

Paid Content

-


25 JAN 2021 AT 15:07

भीमराव आंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाया था
पूर्ण लोकतंत्र सह स्वतंत्रता का देश मे बिगुल बजाया था
भीमजी के अतुल्य योगदान व अथक प्रयासों का ही तो परिणाम है
गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद भारत का लिखा उन्होंने ही संविधान है
संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद ग्रहण कर मान बढ़ाया
2वर्ष 11 महीने व 18दिन में भारत का संविधान बनाया
कम समय में विश्व का विस्तृत संविधान बना विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया
चंद लोगो मे शामिल आम्बेडकरजी कई विषयों के विद्वान थे
स्वतंत्र भारत के पहले कानूनमंत्री बने अम्बेडकरजी बड़े महान थे
26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ
स्वतंत्र देश बनकर फिर भारत में गणतंत्र लागू हुआ
सर्वधर्म समभाव से प्रेरित एकता बंधुता है इसमें नारा
जातपात ऊंचनीच भेदभावरहित ऐसा संविधान है हमारा
राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र को अम्बेडकरजी ने ही स्थान दिया था🔆
प्रतीक धर्मचक्र 24 तीलियों का सफेद रंग पे विद्यमान किया था🔆
कोटि कोटि नमन भीमजी को जिन्होंने संविधान को आकार दिया🙏🙏🇮🇳🇮🇳⛳⛳
संविधान का वास्तुकार निर्माता बन विश्व में नाम कमाया..🙏🙏🇮🇳🇮🇳⛳⛳




-


25 JAN 2019 AT 10:31

We are Indians, firstly and lastly.
#B_R_Ambedkar
I feel that the constitution is workable, it is flexible and it is strong enough to hold the country together both in peacetime and in wartime. Indeed, if I may say so, if things go wrong under the new Constitution, the reason will not be that we had a bad Constitution. What we will have to say is that Man was vile.
#B_R_Ambedkar

-


24 JAN 2021 AT 14:04

"बी आर अम्बेडकर"

देश प्रेम में जिसने अपनी नींद को ठुकराया था,
इन्सान को जगाया और स्वाभिमान सिखाया था।
अपने आसूं गिराकर हमें हसाया था,
मुश्किलों से लड़ना हमें सीखाया था।
कभी नहीं भूलना इस महान इन्सान को,
पूरी दुनिया कहती है, "बाबासाहेब आंबेडकर" जिनको।

-


14 APR 2020 AT 8:52

घने तूफ़ानों से लङकर
वो एक सूरमा जन्मा था
बदली रूढ़िवादिता जिसने
भारत रत्न वो अनमोल था
बता दिया दुनिया को उसने
मानव - मानव न पृथक है
जाति धर्म वरण कुल
प्रसिद्ध पितामाह एक है
रचियता वो सविंधान का
जन - कल्याण उद्देश्य है
शत - शत नमन उनको
वो बाबा साहब अम्बेडकर है

-


14 APR AT 8:29

जो न डरा कभी किसी से
लिखा जिसने संविधान सभी के लिए
करता रहा जो भला सभी का
बिना भेदभाव किए कभी वो
पिछड़ों का मसीहा उतरा
आज ही के दिन ज़मीन पे

बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई सभी को

-