QUOTES ON #ANDHERESENIKALKAR

#andheresenikalkar quotes

Trending | Latest
24 MAY 2018 AT 22:05

अँधेरे से निकल कर, तू रोशनी तक ले आया है,
तू महबूब, तू हमसफर, तू ही तो मेरा हमसाया है।

-


25 MAY 2018 AT 8:22

अँधेरे से निकल कर
परछाईयों का कारवां सा चला है
रूह के दरीचे से यूँ
तजस्सूस का तक़ाज़ा हो चला है
कि चमकती सीपियों में
जैसे समंदर के अक़्स ढूंढ रही हूँ
आँखों से ढलकता कोई
ख़्वाब सा निशां मिज्गां तक चला है

-


24 MAY 2018 AT 15:22

अंधेरे से निकल कर चल रोशनी में आजा
दफ़न कर दे तीरगी और सूरज की किरनों में नहा जा
सुकूं ए ज़िंदगी अंधेरे का मालूम है मुझे पर
फ़सादे उजाले में ज़िन्दगी के मजे लेने के लिए आजा

-


24 MAY 2018 AT 21:20

अंधेरे से निकलकर
दूसरे अंधेरे तक पहुँच जाते हो
यह कहाँ की ज़हानत है?

-


24 MAY 2018 AT 19:34

अंधेरे से निकलकर वो भी
रोशनी में आना चाहते हैं
कितने बच्चे सडकों पर जी रहे हैं,
वो भी अच्छा जीवन चाहते हैं।

-


24 MAY 2018 AT 13:51

अंधेरों से निकल कर, रोशनी में आ,
बात मान मेरी, यूँ ना घबरा,
वक़्त बुरा है, बदलेगा ज़रूर,
हौंसला रख, हिम्मत ना गँवा,
कोई नहीं साथ तेरे, इसका ग़म ना कर,
रब है साथ तेरे, उस पे ऐतबार कर,
पीछे मत देख, आगे बढ़, मंज़िल पर तू रख नज़र,
फल की चिंता क्यों है, तू बस अपने कर्म कर,
ना रख किसी से बैर, ना किसी को रूसवा कर,
जब कभी मिले मौक़ा, बिन मतलब सबकी मदद कर,
दुख दिए है बहुतों ने तुझे, तू सबको माफ़ कर,
बदले की आग में मत तू जल,
वो रब बैठा है, तुझे इंसाफ़ दिलाएगा,
तू बस उस पर विश्वास कर, उसको ना कभी निराश कर।

-


24 MAY 2018 AT 15:41

अंधेरे से निकल कर रौशनी में
आना नामुमकिन सा लगता है,
जब आज़माईशों का आबशार,
छत पर बरसता है।

-


24 MAY 2018 AT 14:12

अँधेरे से निकल कर, आ तो गए हैं..
मगर वो अक्स ना मिली,
जिसकी हमें सदियों से तालाश है..
फितूर-ए-इश्क़ में, फ़ना होने की चाह तो रखते हैं..
मगर वो राह ना मिली,
जिसपे चलने से,
सुकून-ए-दिल का एहसास होता है..

-


8 AUG 2020 AT 6:52

जो मुकम्मल हो जाये वो मोहब्बत ही क्या
और जो वक़्त के साथ कम हो जाये वो चाहत ही क्या ?
श्रीराधे कृष्णा को ही देख लो न एक दूसरे को पाने का मोह न चाहत मे कमी 💖
तभी तो उनका प्रेम अनन्त हैं!
राधे राधे 👏👏

-


24 MAY 2018 AT 18:43

अंधेरों की वादियों में ही
रोशनी के फूल खिलते हैं।

इतरा न ऐ ज़िन्दगी..! तेरी इस
फितरत को हम खूब समझते हैं।

© #Veenu✍

-