ये नेटवर्क को भी क्या हो गया है पता नहीं
Call कहीं और लगाता हूं लग अमिताभ बच्चन को जाता है
-
He 'Tossed' himself on her.
'PUSHING' him away, She cried out loud,
A NO means NO !
-
मोहब्बत की मिसाल देगा सदियों तक ये जमाना
कोरोना हुआ "अमिताभ" को और
बंगला "रेखा" का सील हो गया
-
'शब्द मेरी पहचान बने तो
बेहतर है ,
चेहरे का क्या है, वो तो मेरे
साथ ही चला जाएगा ',,,,
Happy birthday Sir ji .....🎂🙏❣
-
Bhidh to din me Hoti hai.
To fir night curfew q.
Corona virus hai ya fir shahinsha wala Amitabh bacchan hai.
Jo Andheri ratoon me sunsaan raho per nikal jata hai.-
जी कोई बुरी बात नहीं की तुम लोग बड़े लोगो के लिए दुआ कर रहे हो,
पर कभी थोड़ी दुआ उनके लिए भी करना जो तुम्हे बड़ा बना ने के लिए दुआ कर रहे हैं।-
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर भर कर जेबो में आशाएं।
दिल में है अरमान यही कुछ कर जाए कुछ कर जाए।
सूरज सा तेज नहीं मुझमें,दीपक सा जलता देखोगे।
अपनी हद रोशन करने से ,तुम मुझको कब तक रोकोगे
मै उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है,
बंजर माटी में पल कर मै मृत्यु से जीवन खींचा है।
मै पत्थर पर लिखीं इबारत हूं, सिशे से कब तक तोड़ोगे
मिटने वाला मै नाम नहीं ,तुम मुझको कब तक रोकोगे,
इस जग में जितने जुल्म नहीं उतने सहने की ताकत है।
दानव के भी शोर में रह कर,सच कहने की आदत है।
मै सागर से भी गहरा हूं तुम कितने कंकड़ फेकोगे ।
चुन चुन कर आगे बढूंगा मै तुम मुझको कब तक रुकोगे
झुक झुक कर सीधा खड़ा हुआ अब फिर झुकने का शौक नहीं।
अपने ही हाथों रचा स्वयं तुमसे मिटने का खौफ नहीं।
तुम हालातो की भट्टी में जब भी मुझको झोकोगे।
तप तप कर सोना बनूंगा मै,तुम मुझको कब तक रोकोगे।।।।-
Happy 75th Birthday
You are amazing person
You have done tremendous job
And hope you live for many years-