QUOTES ON #AJIT

#ajit quotes

Trending | Latest
26 SEP 2018 AT 20:10

बेवफाई नहीं वो मोहब्बत का ही दूजा रंग था,
तेरी मोहब्बत का रंग सच्चा और मेरा फरेब था।

insta- just_ajit

-


25 SEP 2018 AT 14:42

हम वो है जो "दिल" और "जिस्म" दोनों पर लिखते है,
इक बार आ तो सही, हम "कमाल का बवाल" लिखते है।

-


6 JUL 2018 AT 14:13

हम इन्सान तो सिर्फ बात करते है,
मुद्दे छोटे हो या बड़े बातों में सुलझाते है,
लेकिन गलतफहमी है यह कुत्तों की,
जो उन्हें लगता है कि सभी उनकी तरह भौंकते है।

insta- just_ajit

-


18 NOV 2018 AT 23:13

Kiss on her neck works every time.
insta- writer_ajit1

-


15 APR 2020 AT 11:28

मै क्या लिखु उसके बारे मे..
वह जैसा दिखती है वैसा ही सुंदर लिखती है
अल्फाजो  से कम शब्दों से ज्यादा बोलती है
मै बेपरवाह सा लड़का उसके लिखे शब्दों का परवाह करता हूँ
यु तो मुझे ज्यादा लिखना नही आता पर हर बार कूछ ना कुछ लिख जाता हूँ
सारे शब्द फीके पढ जाते है उसके नारे में..
अब मै क्या लिखु उसके बारे मे ।।

-


16 APR 2019 AT 15:05

सड़े तेल में डूबे भटूरे और समोसे,
सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोल गप्पे,
एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,
Detergent powder वाला दूध,
धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,
नाली किनारे बिकती सब्जियां,
कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,
खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटियां,
मरे मच्छरों की चाशनी में डूबी जलेबियां
और सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,
मुंह में भरा हुआ गुटखा, सिगरेट,शराब
जिन भारत वासियों का बाल भी बांका नहीं कर सके,
वह मेडिकल पर आकर पूछते हैं कि
इस दवा का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है । 😜😂

insta- writer_ajit1

-


12 APR 2019 AT 15:54

Two simple way of dealing with a fucker (Chutiya) person-

1. Silently listen whatever they are saying good or bad, right or wrong.
2. Never argument, just ignore them after listening.

insta- writer_ajit1

-


21 APR 2019 AT 14:28

हमने अपनी दहाड़ थोड़ी कम क्या की 'अजित',
शहर में कुत्तों के भोंकने की आवाज बढ़ गयी।

Humne apni dhaadh thodi kam kya ki 'Ajit',
Shahar mai kutto ke bhokne ki aawaaj badh gyi.

insta- writer_ajit1

-


1 JAN 2019 AT 13:40

सवाल यह नहीं हैं कि तुम पिछले साल क्यों कुछ नहीं उखाड़ पाएं,
अहम सवाल यह है कि तुम इस साल भी क्या उखाड़ लोगे ?

Sawaal yh nahi hai ki tum pichle saal kyu kuch nahi ukhaad paye,
Aham sawaal yh hai ki tum es saal bhi kya ukhaad logey ?

insta- just_ajit

-


22 JUL 2018 AT 14:20

Motivational ✌️

सफलता के लिए हमें उन्हीं रास्तों से गुजरना होता है जो हमें पसन्द नहीं और जिन पर हम कभी नहीं चलना चाहते।

insta- just_ajit

-