QUOTES ON #YQBHAIJAAN

#yqbhaijaan quotes

Trending | Latest
15 APR AT 23:16

Hai Ye Ishq Junoon Sir Pe Chadha
Na, Paa Saka Use Na, Adhura Raha...

-


14 APR AT 19:50

कुछ इस तरह मैं, ज़माने की रीत निभाती हूँ,
तुझे जी कर कुछ, मैं भी जी जाती हूँ।

-


13 APR AT 20:21

कोशिश करने पर भी, मैं आँसू रोक न पाता हूँ;
बेवफ़ा तेरे ख़्याल से ही, मैं बदहवास हो जाता हूँ।

-


13 APR AT 16:11

अपनी तबियत नासाज़ हो गई है
वो कहानी हमको याद हो गई है

तेरी यादों से रोज कहता हूं
चले जाओ बहुत रात हो गई है

-


13 APR AT 5:07

ये वीरानी के मँजर
लगे सब है सुना
मैं देखूँ जिधर भी
कहीं दिखती तू ना

-


13 APR AT 0:21

Tum aa jaate To achchha hota,
Kuchh to sakoon paate;
Teri Yaaden to Thak chuki hain,
yahan roz aate aate.
तुम आ जाते तो अच्छा होता,
कुछ तो सुकूँ पाते;
तेरी यादें तो थक चुकी हैं,
यहाँ रोज़ आते आते।

-


11 APR AT 19:58

बह्र :- 11212-11212-11212-11212

कोई उज्ब दे, न ग़ुरूर दे, मुझे सिर्फ़ इतना नुज़ूर दे
कभी दिल न मुझसे दुखे कोई मुझे ऐसा लहजा ज़रूर दे

मुझे रब तू इतना नवाज़ दे कोई ज़ोम मुझ में न हो कभी
तिरी नेक रह पे चलूँ सदा मुझे बस तू इतना श'ऊर दे

मिरा जिस्म खाक़-ए-वतन बने, मिरी जाँ वतन पे निसार हो
मुझे मौत भी न डरा सके मुझे बस तू इतना फ़ितूर दे

मेरा इस तरह का दयार हो जहाँ कोई छोटा-बड़ा न हो
मेरा काम हक़ की हो बानगी सभी नेक शग़्ल को पूर दे

कभी मुश्किलें हों हयात में तेरा नाम मेरे लबों पे हो
सभी मुश्किलों को हरा सकूँ मिरे हौसलों में वो तूर दे
~परवेज़



















-


11 APR AT 18:24

ये कांच पिघलकर पत्थर हो चुका,
टूट–टूट के थक जो गया था मैं.

मंजिल का इशारा था ठहर जाने का,
पर इससे ज्यादा रुक न सका था मैं.

मिले खरीददार बहुत सरे बाजार मुझे,
इस रूह के साथ बिक न सका था मैं.

कफन सिला था आपने भी आला मगर,
आपकी उम्मीद पर नप न सका था मैं।

-


11 APR AT 18:15

कभी कभी यूँ ही आँसू बहने लगते हैं
एक अनसुनी सी दास्ताँ कहने लगते हैं

दिल में दबे ज़ख़्म बूँद-बूँद रिसने लगते हैं
दर्द के पाटों में रेज़ा-रेज़ा पिसने लगते हैं

चेहरा अश्क़ों से तर-ब-तर हो जाता है
अजीब सा दर्द वजूद पर सर हो जाता है

दिल बे-सबब उदासियों से भर जाता है
जीवन जैसे मायूसियों का घर हो जाता है

-




लानत बन गयी हैं,
तेज याद़दाश्त मेरी

न भूलता हूॅं, तेरी वफाॅं की कस्मे
ना भुला सका, तेरे बेवफ़ाई के किस्से..

-