QUOTES ON #YQBABA

#yqbaba quotes

Trending | Latest
A MINUTE AGO

Rest in your heart zone,
For you will not miss the bliss,
That pours forth from it.

-


3 MINUTES AGO


इच्छाओं की चादर पर
भक्ति का पैबंद लगा
प्रभु को रिझाने की
कोशिश करतें हैं
जो
कर्म और धर्म को
छलते हैं वे
(अब नीचे से ऊपर तक पढ़िए)

-


4 MINUTES AGO

खुश हूं कि हो तुम, ख्वाहिश है वस्ल की।
दस्तानएयाराना है निराली इस नस्ल की।

बीज तो रोप दी देख कर मौसम और मिट्टी
करें मिलकर हिफाज़त अब इस फ़सल की।

खींच कर खाका‌‌ लेखपाल ने समझा हो गया।
मेरे मालिक मुझे भी तो दे कापी नकल‌ की।

रास्ता होगा‌ सरल, कुछ‌ चल गुजरने से
कभी दिल‌ की सुनो, कहीं अक्ल की।

कृतित्व से निखरता है किरदार आदमी का
नहीं ज्यादा महत्व हमारी शक्ल की।

-


4 MINUTES AGO

इस अनादि अविनाशी बेहद की
ड्रामा या सिनेमा में,
हिसाब किताब चुक्त होने के बाद
कोई भी, किसीका भी जीवन में
रुक नहीं सकते हैं, रह नहीं सकते हैं।
सब रिश्तों से छूट जाते हैं,
मुक्त हो जाते हैं।
एक दिन सब छोड़कर जाना ही है तो,
इसमें दुःखी होने की बात ही नहीं है।।

-


6 MINUTES AGO

The inside is very messy!
Feelings are getting cold as ice!
Give me some time
to find your loved one again!

-


6 MINUTES AGO

मर जाते हैं बहुत से विचार
शब्द बनने से पहले ही
जो न कभी कहे गए
न सुने गए..

रह गए प्रेमिकाओं के
मन तक
जो न कभी लिखे गए
न पढ़े गए...!

-


7 MINUTES AGO

जी, आप, सुनो और ए जी
यह कैसा तकल्लुफ़ है जी

-


7 MINUTES AGO

In fleeting feels, emotions rise and wane,
But deeper feelings, like roots, remain.
Feels may fade, like petals in the breeze,
Yet feelings deepen, like ancient trees.
With time, feels may drift and dissipate,
But feelings endure, sealing fate.
A lifetime's journey, to heal or forget,
Between feels and feelings, love's silhouette.

-


7 MINUTES AGO

uska hamsay pyar is ishar
ka najara he alag tha.
hamare dilo ke dastan he
alag tha. aaj to ayne kod ko
dekhne me shram aate hai
Pyar ka safar he alag tha.

-


8 MINUTES AGO

यहाॅं कहाॅं आवाज उठाने देता हैं कोई
जरा सी आवाज करो तो गला दबा देता हैं हर कोई!
प्यास से मरते को पानी की बूंद नहीं मिलती
जरा सी आग लग जाये तो हवा देता हैं हर कोई!
जिसके पास कुछ नहीं उसे कुछ नहीं मिलता
खाली बर्तन को पीछे खिसका देता हैं हर कोई!
ये वाक्य बड़े मशहूर हैं जमाने भर में कि
जिसके पास हैं सब उसे ही सहारा देता हैं हर कोई!
लाख मिल जाते हैं ज्ञान की बात करने वाले
जरा सी जरूरत पड़े तो किनारा कर लेता हैं हर कोई!
तुम किसी के काम आए तो ये तुम्हारी खुशनसीबी
वरना जिंदगी तन्हां भी गुजारा कर लेता हैं हर कोई!

iAmPradeepOfficial

-