Paid Content
-
ताउम्र प्यार दिया है आपको
मेरे प्यार में कोई कमी ना थी
जैसे देखा था आपको पहली
नजर में आज भी आप वैसी ही हैं।
आपके साथ उम्र इतनी गुजर गई
वक्त का हमें पता ही नहीं चला
सांसे आखरी कब होगी ये बात
तो जाने सिर्फ ऊपर वाला
हम नहीं चाहते आपको छोड़ कर
अकेले जाना इस दुनिया से
हम चाहते हैं जब भी मौत
दस्तक दे हमारे दरवाजे पर
दोनों को एक साथ ले जाए इस दुनिया से
ऐसे ही लिपट कर छोड़ जाए
हम दोनों इस दुनिया को
वक्त बहुत कम हैं हमारे पास
आओ लगा ले तुझे अपने गले से।
दुआ एक ही करेंगे ए खुदा आपसे
जाते जाते इस दुनिया से
हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ
बस सुन लेना इस बुजुर्ग की दुआ तू भगवान।
-
Two way true love is just a fluke of good fortuity
Which is missing in everyone nowadays!-
Janab, Hume Unki Yado Ki Qaid Se
Jamanat Bhi Manzoor Nahi
Aur Aap Rihai Ki Baat Karte Ho-
🌵🍃इश्क हम दोनों को था ❤💖
👰💅वह सूरत पर मरता था 💄👒
♥ 🍁और मैं उसकी रूह पर🍁♥-
दुनिया का सबसे खुबसूरत ख्वाब,
मै,मेरी दुनिया और उसमे बस आप....
राह का सबसे खुबसूरत मोड़,
मै,मेरी राह और उसमे हमसफर आप...
रंगोली का सबसे खुबसूरत रंग,
मै,मेरी रंगोली और उसमे रंगे रंगीन आप....
माला का सबसे खुबसूरत मोती,
मै ,मेरी माला और उसमे पीरोया धागा आप..
पायल का सबसे खुबसूरत घुँघरू ,
मै,मेरी पायल और उसमें छनकता प्यार आप....-
उसने मेरे कत्ल का तरीका क्या खूब इजाद किया,
हिचकियों से ही मर जाऊं
इस कदर उसने मुझे याद किया 💔-