QUOTES ON #SURKHIYAN

#surkhiyan quotes

Trending | Latest
26 NOV 2017 AT 13:51

सुर्खियों में रहने के बढ़े शौकीन थे तुम
लो अब तो लोग मुझे पढ,तुम्हें याद किया करते हैं

-


16 JAN 2018 AT 2:47

मैं अखबार की बस सुर्खियां पढ़ कर रख देती हूँ
ज़िन्दगी जीते जीते ये हुनर भी आ गया ।

-


11 JAN 2018 AT 9:39

अपने गम का ज़िक्र हम ना ही करें तो बेहतर है जनाब।।
लोग गम-ए-दिल भी सुर्खियों की तरह पढ़ते हैं यहाँ।।

-


30 APR 2020 AT 11:05

दीवना आ गया-Part-1

वर्षो से अकेला था, तो कोई पूछता न था
तूने हसकर बात क्या कर ली , न जाने
मैं किस किसकी नजर में आ गया

सब बातो से अनजान , आ पंहुचा मैं
कालेज के मैदान पर ।
"देखो दीवाना आ गया",फुसफुसाहट की आवाज
आ पड़ी मेरे कान पर ।।

इससे पहले की मैं कुछ समझ पाता
कुछ दोस्त आकर लेने लगे मेरी तफरियाँ ।
क्या बात है दोस्त ! आज कल
कुछ ज्यादा ही बटोर रहे हो सुर्खियां ।।

-


17 MAR 2021 AT 23:00

सुर्खियों से इश्क कुछ राज़ नहीं आता ,
शायद ,चाहत गुमनामी की है इसलिए..!

-


18 JUL 2018 AT 21:45

आज बरसात होगी, बदलियाँ बताती हैं,
ख़ूब बरसात होगी, बिजलियाँ बताती हैं।
मेरा हुजरा है कैद चार-दिवारी में पर,
रोशनी आएगी, ये खिड़कियाँ बताती हैं।
न करो बात मुझसे, फिर भी जानता हूँ मैं,
याद करती हो मुझे, हिचकियाँ बताती हैं।
बड़े ग़मगीन रहेंगे ये मकाँ उनके बिन,
घर को बरकत का पता बेटियाँ बताती हैं।
ये जो सहरा है फैल रखा अपने चारों तरफ़,
था ये ग़ुलशन कभी, ये तितलियाँ बताती हैं।
सच छुपाता है अपने बच्चों से रोज़ मगर,
वो है मजदूर, उसकी उंगलियाँ बताती हैं।
ऊपरी तौर से तो सख़्त नारियल सा है,
वो है अंदर से नर्म, तल्ख़ियाँ बताती हैं।
न है बचपन कहीं, न कोई खेल होते हैं,
हो के मायूस, सारी बस्तियाँ बताती हैं।
बेचने वाले बेच देते हैं ज़मीर अपना,
यहाँ बिकता है सच भी, सुर्ख़ियाँ बताती हैं।
मैं ख़ुदा बनने की कोशिश में कामयाब नहीं,
मैं हूँ इंसान, मेरी गलतियाँ बताती हैं।

-


21 MAY 2018 AT 1:27

Tujhe to hamari mohabbat ne mashhoor kar dia tha,
Warna surkhiyo me rahe itni teri aukat nahi.

-


3 JUL 2018 AT 13:50

बने बैठे थे जो कभी अखबारों की सुर्खियां...

आज वो रद्दी भाव बिकने को तैयार हैं.......

-


27 SEP 2020 AT 12:42

कौन कहता है कि सुर्खियों वाले को सब जानते है,
कुछ लोगों के लिए तो फिर भी वो लोग गुमनामी में ही रहेगे।

-


1 JUL 2019 AT 13:09

किताबो के पन्नो में कही छुपाना चाहा तुझे ,
लेकिन मेरी कलम से ज़्यादा सुर्खियों में तो आजकल तू है ,

-