QUOTES ON #SADGURU

#sadguru quotes

Trending | Latest
27 SEP 2020 AT 22:28

चलो आज लिखतें है, कविता कुछ कहानी सी,
चलो बताते है, बात नये तरीक़े से वही पुरानी सी।

राही गुमनाम सा, डरा सहमा सा,
खुद को खो चला वक्त की आंधियों में तिनके सा,

मिली उसे कुछ देर छाया, कविताओं के बाग़ान में,
आया माली बाग़ान का, बोले तू है तिनका नकारा सा,
जा उड़ जा, हट जा, बगिया है मेरी नायाब जैसे हीरा हो अनमोल सा,
तेरा क्या काम यहाँ फूलो में क्यों बैठा है लगता मुझको तिनका तू कांटो सा।

टूट गया राही, उड़ चला फिर वक़्त की आंधियों में अजनबी सा,
खोजे उत्तर इधर उधर, लगे जैसे हो मूर्खो सा,

मिली शरण, गुरु (सद्गुरु) की जब, पाठ सीखा जब योग सा,
ठहराव सा आया जीवन मे, राही अब लगता योगी सा।

अब ना होगी मुलाक़ात राही से, जो मिलना ही हो,
आ-जाना गुरु की शरण, सीखेंगे पाठ जैसे हो साथ जन्मों जन्मों सा।

-


10 DEC 2020 AT 14:10

Panch Bhut Shuddhi or balancing five vital elements of our existence is the core of vedic rituals .
Arti is part of fire element purification charanamritm is for water element

-


18 FEB 2020 AT 15:15

Once your mind, emotion, energy and body are organised,
Your ability to create and manifest will be phenomenal💯

-


5 JUN 2018 AT 8:30

विहंगम योग

-



No one is expecting you to be perfect, but are you a constant striving to be better. That is all that Matters.. 💕
#sadguru❣️

-


8 JUN 2021 AT 21:38

आध्यात्म जीवन से भागना नही सिखाता बल्कि जीवन को नये नज़रिये से देखना और बेहतर ढंग से जीना सिखाता है।

-


13 MAY 2019 AT 10:41

सतगुरु के शबद की एक एक बूंद जब प्रेमातुर हृदय पर गिरती है तो हृदय, प्रेम से त्वरित पूरित नहीं होता परन्तु हृदय की रिक्तता का अनुभव अवश्य हो जाता है।

-


12 MAR 2024 AT 20:38

शब्दों में लिपटें हुए भाव पड़ता हूं
अनसुलझे सवालों से रोज लड़ता हूं
कुछ हल्के शब्दों में भारी जज़्बात भरें है
कुछ उथले उथले शब्दों में गहरे राज पड़े हैं
कुछ जीने के पहलूओ में कोई मुश्किल नहीं है
अब चकाचौंध जमाने पर आता दिल नहीं है
कम फिक्र है अब जमाने सी मंजिलें पाने की
जानकर 'मृत्यू' सत्य है कहीं कोई मंज़िल नहीं है
बनूं प्रलोभ पथ का पथिक या खोजू शून्य का विस्तार
तन का नाम है आत्म कौन है बोध हासिल नहीं है
मन को भाए भ्रम भोगे जा सकते हैं एक उम्र में
तन जायेगा पर मन नहीं पाना कुछ भी कामिल नहीं है
बहुत बैचेन करेगा मुझे महज मेरा सवाली रह जाना
बहार समंदर इकठ्ठा कर अन्दर सब खाली रह जाना

-


23 MAR 2020 AT 22:25

Msg from Sadhguru 👇. Let’s try to do for a day on tomorrow and then see the difference

“Whatever we are talking about is what we are perpetuating in our experience. The only way to keep any kind of illness or virus or flu away is to not talk about it and it will dissipate itself. What we do instead is keep checking the statistics or keep spreading the "awareness" messages on social media without noticing it that the more we talk about it the more it becomes active in our vibration. History is full of evidence of epidemics because of the mass consciousness created by fear of the disease. Fear is a very strong vibration and more fearful we are of any epidemic it becomes a reality very fast.. it's the law. The more you feed the energy of fear the more profound it becomes. Ignore the things you don't want to participate in. Stop discussing it with family and friends; stop checking out the latest statistics. Stop watching incessantly the news about Corona Virus. Take your attention away and It has no power on you. The creation of anything is to give thought to it by keeping it active in our vibration by being afraid of it. Hook yourself up with ever flowing stream of well- being”.

-


19 JUN 2023 AT 12:53

अर्थहीन जीवन का अर्थ ढूंढ रहा हूं
बिताने का नहीं जीने का तर्ज ढूंढ रहा हूं
पूर्व जन्म के कृत्य ही आने जाने का साधन है
क्या है अब तक चुका नहीं क़र्ज़ ढूंढ रहा हूं
कितने महल बनें सब खण्डर में तब्दील हुए
रोज कतारें लगी हुई है हाथों में तकलीफ़ लिए
चंद पल में ही हर नाम लाश बन जाता है
हर गुज़रा पल कहानी में काश बन जाता है
क्षण भर में हुए बदलाव का कोई मर्म नहीं मिलता
क्षण आना ही है बचने का कोई कर्म नहीं मिलता
सत्यार्थ की खोज में क्या सत्य है बोध नहीं
मृत्यु और जीवन का कोई धर्म नहीं मिलता
मेरे मन के प्रश्न भी क्या मेरे अपने हैं
रक्त संबंध क्या रिश्ते नाते बस सपने है
कल्पना के घोड़े रूके जहां कोई विचार नहीं मिलता
अन्त सोच कर करूं तो कुछ करने का आधार नहीं मिलता
अनुभव भी शायद ही जाए नश्वर तन में भरे हुए
शायद इतना भी ले जाने का अधिकार नहीं मिलता
स्मरण बना रहता है हर सफर की मंजिल मौत ही है
अभी जहां तक ढूंढा है जीवन का सार नहीं मिलता

-