QUOTES ON #SAGAWRITESONPARENTS

#sagawritesonparents quotes

Trending | Latest
16 APR 2017 AT 2:11

तुम क्या सिखाओगे मुझे, प्यार करने का सलीक़ा
मैंने 'माँ' के एक हाथ से थप्पड़, दूसरे से रोटी खाई है
- साकेत गर्ग

-


12 JAN 2019 AT 21:47

पिताजी पर लिख पाऊँ, ऐसे अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ
मेरी जेब तो आज भी, उनके दिये सिक्कों से भरती है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


2 JAN 2019 AT 14:18

नहीं हुआ इल्म अब तलक कि, क्या है हासिल-ए-ज़िन्दगी
बस 'माँ' मुस्कुरा जाती है, ज़िन्दगी 'ज़िन्दगी' लग जाती है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


27 FEB 2017 AT 2:46

धागा था कहने को
जो माँ ने कलाई पर बांधा था
लायी थी मन्दिर से
मुझे बड़े नाज़ों से जो पाला था

ये पतला सा लाल धागा
सारी बलाओं से मुझे बचाता है
बस ले लेता हूँ नाम अपनी माँ का
जब भी कोई मुझे सताता है
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


22 DEC 2016 AT 21:37

जोड़कर, घटाकर
कर लो कितना भी गुणा-भाग

ज़िन्दगी में कुछ नहीं रखा
अगर होकर भी साथ नहीं हैं 'माँ-बाप'

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


18 JUN 2017 AT 16:48

जो पिताजी के हाथों से
जूते ना खाये होते

आज उनके जूतों में
मेरे पाँव ना आये होते

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


21 MAR 2018 AT 21:46

हासिल-ए-मसाफ़त कुछ इतना रहा
माँ-बाप का साया सर पर सलामत रहा

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


7 APR 2018 AT 20:58

समझ लो लाख मुझे तुम 'हारा' हुआ
या कह लो मुझे तुम 'नाकारा'

मैं तो आज भी अपनी माँ का 'राजा' बेटा हूँ

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


13 JUN 2017 AT 16:51

हर कदम लँगड़ी देकर भी दुनिया
मुझे गिरा ना पाती है

मेरे माँ-बाप ने मुझे चलना है सिखाया
शायद यही भूल जाती है

- साकेत गर्ग

-


23 FEB 2020 AT 0:26

माँ जो सुलाती है मुझे,
मैं आज भी चैन से सो जाता हूँ

डॉक्टर ने लिखी है जो नीन्द की दवाइयाँ,
उनसे कहाँ सो पाता हूँ

- साकेत गर्ग 'सागा'

-