QUOTES ON #RAVINDER_SINGH

#ravinder_singh quotes

Trending | Latest
26 JUN 2017 AT 15:34

छाँया नहीं है...

छाँया नहीं ये ,
मन में बसा,इक शहर है मेरा,
छाँया नहीं ये,
यादों से सजा,स्वप्न महल है मेरा।
ये मेरे एहसास, ये मेरे जज़्बात..
ये छाँया नहीं हैं,
ये मेरी आहें, मेरी आहों की करामात...
ये छाँया नहीं हैं,
तू भी कभी मेरे साथ थी,
और मेरी छाँया नहीं थी,
पर लबों पर बची तेरे लबों की नमी,
अब छाँया ही है।
छाँया नहीं ये,
इक सुनहरा सा,हसीं ख़ाब है मेरा
छाँया नहीं ये,
साये को बनाता,दमकता आफ़ताब है मेरा।
ये मेरी सांसे, ये मेरी धड़कन..
छाँया नहीं है,
वो मेरे खेल, वो मेरा बचपन..
छाँया नहीं है,
वो चमकते दांतो की भोली हँसी,
कोई माया नहीं थी,
पर चमकते दांतो की ये काली हँसी,
अब माया ही है।
छाँया नहीं ये,
काल पर थिरकता,मेरा आज है
छाँया नहीं ये,
कालपट पर गूंजती,मेरी अनंत आवाज़ है।

-


27 JUN 2017 AT 23:16

ऐसे मत जाओ मुझे छोड़कर,
बिखर जाऊंगा,
ना जाओ दिल को गोदकर,
मैं मर जाऊंगा..

-


19 JUN 2017 AT 9:55

She came and sit with me,
She hugged me , she kissed me,
Then she pulled a knife and killed me,
This is the final match of her love game.

-


26 JUN 2017 AT 17:46

सांसे शब्दों की

शब्द नहीं अब कुछ सांसे ही ,
बचाई हैं बस तेरे लिए,
बोल नहीं कुछ बातें ही,
सुनाई थीं बस तेरे लिए,
चाँद से सजीं कुछ रातें ही,
बसाई थीं बस तेरे लिए,
मुझको हासिल करने की दौड़ में,
मैंने खुद को ,
कुछ पल भुलाया था बस तेरे लिए ही,
अब शब्द नहीं है और ,
साँसों की आग ज़ाहिर करने को,
अब बाकी है नहीं कुछ और,
खुद की कुर्बानी में खुद को माहिर करने को।

-


27 JUN 2017 AT 23:35

क्यों...?
मेरी धड़कनें आज भी उसे बुलाती हैं,
जिसने मुझे यूँ भुला दिया,
उसकी यादें आज भी मुझे सताती हैं,
जिसने मुझे यूँ भुला दिया,

उसके नाम की लोरी गाकर,
मैं खुद को सुलाता हूँ,
उसके नाम की लोरी गाकर,
मैं खुद को रुलाता हूँ,

मेरी सांसें अब भी दहकती हैं,
पर तब आग ठंडी थी,
मेरी रूह अब भी सुलगती है,
पर आग अब भी ठंडी है,

बुला ले अभी भी पास अगर,
तो चला जाऊंगा मैं,
उर से चली गयी सांस अगर,
तो चला जाऊंगा मैं,

नहीं होगा ज़रिया तब मुझ तक आने का,
तो क्या कीजियेगा?
नहीं होगा ज़रिया तब फिर मुझको पाने का,
तो क्या कीजियेगा?

तेरी याद में धड़ धड़ धड़कती,
धड़कन का क्या ये सिला दिया,
पूछ रही ये धड़कन जो अब आखिरी बची,
उसने मुझे क्यों भुला दिया?

-


21 JUN 2017 AT 0:02

Life without Soul

Where is my peaceful soul,
Did I lose it all?
Now I am nothing without it,
I need to find my soul, Dammit..!!
Nobody can live moment without soul,
I feel unconscious, oh I am so cold,
I don't know where to start from,
A deep crack sound, I feel inside my heart,
My ears can hear me crying,
My body is shrinking, its drying,
Still, I have a long way to go,
How it can be possible without the duo?
But somehow I managed to live without my soul,
Well that always has been my primary goal.

-


20 JUN 2017 AT 10:41

शब्द

शब्द गहरे शब्द,
कुछ तेरे कुछ मेरे शब्द,
कोई तीर सा लग जाता है,
कोई दिल में दर्द जगाता है,
मल्हार नहीं कर सकता,
शब्द इतनी बारिश करवाते हैं,
कुछ बाण शब्दों के,
बाढ़ आंसुओं की ले आते हैं,
सांसे भर देती हैं वो रिक्तियां,
जिनके लिए है अब,
शब्द नहीं उपलब्ध,
शब्द गहरे शब्द,
कुछ तेरे कुछ मेरे शब्द।

-


25 JUN 2017 AT 12:39

ज़रा जी लेने दो

खाली खाली ये दिल भर क्यों आया,
दिल का घर तो कब का वो छोड़ गया,
खाली दिल भर आता है यादों से,
कुछ तस्वीरें यादों की बाकी हैं,
ज़माना मतलबी मतलब का,
यादें ही अब तो साथी हैं,
कर दूँ बंद कमरा,
इसे अब खाली ही रहने दो,
पड़ गया है जो ये अकेला,
इसे अब यूँ ही रहने दो,
बहुत मज़ा है इस तन्हाई में,
ज़रा तन्हाई को भी जी लेने दो।

-


19 JUN 2017 AT 20:31

She loves me,
I love her,
Yeah, life goal achieved

-


24 JUN 2017 AT 2:24

इनकार

ऐ काश की वो मेरे, जज़्बात समझ पाता,
बरसों से छिपी दिल में, वो बात समझ पाता,
मुद्दतों बाद खुला था, बंद ज़ुबाँ का ताला,
खज़ाना निकला कुछ, ढाई शब्दों का,
बिखर गया, खो गया..उसने नहीं संभाला,
अनमोल था ये सब, जिसकी उसे कद्र नहीं,
ज़रा आज़मा ले मोहब्बत मेरी,
इतना भी उसमें, अब सब्र नहीं,
हर कयामत से गुज़रने की, कसम खाकर आया था,
हर पर्दा मैं शर्म-ओ-हया का, उठाकर आया था,
नाचीज़ समझ कर मारी,
ठोकर जिसे उसने,
वो दिल चंद टुकड़ों में टूटा,
कुछ दिल रह गया सीने में,
कुछ बिखर गए दिल के टुकड़े,
दुआ नहीं मांगता कभी खुदा से, पर आज मांग आया था,
उसके सज़दे में दो घड़ी, मैं सिर झुका आया था,
फैला के हाथ रब से, बस तुझी को मांग आया था,
ख्वाबों का कत्ल भी तूने, क्या खूब किया,
फ़र्ज़ी अपनापन भी तूने, क्या खूब दिया,
ऐ काश की तू ,मेरा प्यार समझ पाता,
ऐ काश मुझे तू, मेरे यार समझ पाता।

-