QUOTES ON #NELSONMANDELA

#nelsonmandela quotes

Trending | Latest
18 JUL 2020 AT 0:09

Nelson Mandela :- " एक गांधी विचार वादी अश्वेत "

जहाँ बांटी जा रही थी हर एक सुविधा , रंगभेद के आधार पे ..
वही कुरेते जा रहे थे अश्वेतों के जख्म , अश्वेत होने के आधार पे ..

शुरू की जा चुकी थी अधिकारों की लड़ाई , अहिंसा के रथ पर ..
एक जुट हो रहे थे बंदिशों में लिपटे अश्वेतों के पांव , गांधी विचार वादी पथ पर ..

गुजार दी जीवन के 27 साल , अश्वेत रूपी अंधकार में ..
नहीं टूटे एक अश्वेत के हौसले , अपने अश्वेतों के हक की पुकार में ..

वह शख्स नहीं मसीहा था , समस्त अश्वेत जाति का ..
बदल डाली उसने 'अश्वेत' के मायने , अधिकारों से पनपे क्रांति का..

कर गया वो अमर नाम ,अफ्रीकी इतिहास के सुनहरे पन्नों में ..
करवा दिए दर्शन उसने , अश्वेत के श्वेत रूप से तमाम श्वेतों के दिलों में ..

मिटनी बाकी है ये रंगभेद रूपी कलंक , इस समाज के निर्मल मस्तक से ..
जारी हैं अधिकारों की ये जंग , इस उभरते समाज के अश्वेत विचारों के दस्तक से ..

-


16 JUL 2020 AT 12:46

सतरंगी दुनिया के
अतरंगी से किस्से,
और
सतरंगी से ख्वाब.
पर जनाब सुनिए जरा,
ख्याल मेरा
एक नायाब.
मानो हो जाए
ऐसा कुछ कमाल,
रंगों का भेद
रहे ही ना सवाल.
हल्की सी नारंगी त्वचा
भूरे से सिर के बाल,
काले तीखे नैन
मीठी सी मुस्कान.
कदकाया सब एक समान,
कुछ ऐसी हो
इंसान की नई पहचान.
कितना सुंदर होगा
वह हर एक एहसास,
जहां सुंदर होगा न कोई रंग!!
जहां खूबसूरत होगी तो बस,
किसी की रूह है
किसी की बात
किसी का मन.


-


18 JUL 2018 AT 19:14

We could really appreciate ourselves
to see everything through our heart,
and there's nothing possible to hide
with whom you are among the color
barriers.

Eyes often make millions of mistakes, but the heart never lets any!

-


18 JUL 2018 AT 20:56

If everybody was colour blind, then maybe the flaws in the blinds on those windows gets flawless!!
But it can't bring flaws in the vision of mind which is too close to the core of the nature..

-


18 JUL 2018 AT 15:31

फिर तो समस्या ही कहा है,
समस्या तो कुछ लोगो के colour blind होने से है,
फिर सब की एक जैसी सोच
😊😊💕

-


18 JUL 2018 AT 18:25

even then racism would have
prevailed because it was
never about the vision but
always about the
perception!

-


18 JUL 2018 AT 14:15

Maybe, then the world would have
experienced true love.

-


19 JUL 2018 AT 17:30

the world would have been
less beautiful, but
more peaceful.

-


20 JUL 2018 AT 0:16

If everybody is colour blind,
husbands will be relieved of
spending hours in the shopping
mall lobby waiting for their
wives finish purchases of dresses
and matching accessories.

-


16 JUL 2020 AT 16:28

सतरंगी दुनिया के
अतरंगी से किस्से हैं,
हर किस्सों की
अपनी ही एक कहानी है
कुछ ख्वाब हुए पूरे,
कुछ अभी हैं अधूरे
हर अधूरे ख्वाबों में
एक अधूरी कहानी है
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
अपने पराये में कोई फर्क न होता
न कोई काला ,न कोई गोरा होता
एक रंग बस अपना होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
जाति-पाति का खेल न होता
ऊँच-नीच में भेद न होता
हर एक इंशाँ अपना होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
हँसता ,गाता हर बच्चा होता
भूखा कभी फिर वो न सोता
वृद्ध कभी न बेघर होते
हक में अपने घर उनके होते
यादों में अपनों के वो न रोते
तड़प ,तरस कर वो न मरते
दुःख में खड़ा हर इंशाँ होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता

-