QUOTES ON #MYWRITINGS

#mywritings quotes

Trending | Latest
10 NOV 2020 AT 13:30









जानते हो ईश्वर हो तुम मेरे, रहते हो हृदय में,
फिर क्यों खोजते हो, खुद को मेरे नयनों में!!

-


6 MAR 2020 AT 18:13

अंतर्द्वंद
-------------------------------------

ये प्रश्न है, धर्ष है,
खुद से हीं संघर्ष है,
क्या हूँ, क्यों हूँ,
मैं अब खुद से हीं क्यों विचलित हूँ?

हाँ! एक द्वंद है, और जिवंत है,
मन के कोने में ये कैसा प्रबंध है ?
साध लूँ या छोड़ दूँ,
या दिल कहे जिधर मैं मोड़ दूँ ?

धैर्य से बाँधा है अब तक,
अपने मन की ज्वाला को,
फिर आज क्यों मैं कर बैठा,
खुद से हीं ये रंजिशे ?

शायद ! बदलाव है या बदल गया है
मुझसे मेरी चाहतें ?

-


14 OCT 2020 AT 16:50

रूह के अंदर मेरे कई सदियों से तू समाया है

बेतुकी सी है ये बात कि मुझे आज तू मिला है

-


11 MAY 2021 AT 20:34

ज़िन्दगी यूँही गुज़र जाए तब भी ठीक
कोई वादों से मुकर जाए तब भी ठीक

ये भी ठीक है मोहब्बत अभी जिंदा है
ये मोहब्बत भी मर जाए तब भी ठीक

दिल मे रहता है कोई तो अच्छा लगे है
गर वो दिल से उतर जाए तब भी ठीक

बड़ी हसरत थी की लोगो में इज्जत हो
ख़ैर कोई बदनाम कर जाए तब भी ठीक

मैं तो चाहता हूँ सब एक सफ में खड़े हों
ये ख़याल गर बिखर जाए तब भी ठीक

ख़्वाहिश थी दिलो में आबाद हो साजिद
मुझसे तुम्हारा दिल भर जाए तब भी ठीक

-


14 DEC 2018 AT 1:25

Have you ever!!

Have you ever loved a flower,
And watch it slowly blossom,
And watched her petals unfold beautifully,
And lost yourself in its fragrance.....

Have you ever discovered your passion,
And forgot your everything just for it,
And struggled through all the odds,
And lived,loved and lost yourself in it...

Have you ever raised a miniature creature,
And fell in love with every breath of her,
And adored her wagging tail and tiny paws,
And lost yourself watching her falling asleep......

Have you ever seen her dance,
And praised the way she made music flow through her body,
And adored that bliss on her face while tapping her feet on the beat of her dreams,
And appreciated that pricelessly satisfying nap she takes with those bruised legs ......


Have you??

-


20 MAY 2019 AT 15:15

खुदा ने बख्शी नेमतें पर ना जाने क्यूं वो इम्तिहान ले बैठे
जब तक सम्भालते हम खुद को वो दर्द-ए-तमाम दे बैठे...
थी ख्वाहिश गटकायेंगे पिंकी वोडका उनके साथ में कभी
पर हम तो होंठों को छलकते आंसूओं का खारा जाम दे बैठे...

-


7 OCT 2020 AT 19:43

दूसरों के ख्याल नहीं अपने जज्बात लिखता हूं

अपनी कलम से अपने हालात लिखता हूं

मेरे लफ्जों पे वाह वाह करने वालों तुम्हें क्या मालूम

कि कैसे सीने पे पत्थर रख के अपने अहसास लिखता हूं

-


23 DEC 2017 AT 11:47

शायर बना दिया सबको,
है ये आशिकों का हाल कैसा?
ऐ मोहब्बत सुन! एक बात बता
तूने मचा रखा है ये बवाल कैसा?

-


29 AUG 2019 AT 11:32

नहीं मिलता ज़मीर बिक जाने के बाद ना ही मिलती ज़मीन ये कर लो यक़ीन
वो सब कुछ बना रहा दे रहा सिवाय जमीन और ज़मीर खो के पाने के मौके हसीन

-


14 JUL 2019 AT 12:35

Respect with trust is the soul of relationship..
You need to be very mature to handle any
kind of difficult and long distance relationship..

-