मुझे तेरे होने का एहसास होने दे,
यू देख मेरी तरफ और प्यार होने दे।
कुछ पल ही जी पाया हूँ तेरे संग,
आजा अब, मुझे तुझमे खोने दे।
कैसे बीतीं है ये रातें तेरे बिन,
मत पूछ मुझसे मुझी में रहने दे।
मुझे तेरे होने का एहसास होने दे।।-
16 JAN 2020 AT 23:50
मुझे तेरे होने का एहसास होने दे,
यू देख मेरी तरफ और प्यार होने दे।
कुछ पल ही जी पाया हूँ तेरे संग,
आजा अब, मुझे तुझमे खोने दे।
कैसे बीतीं है ये रातें तेरे बिन,
मत पूछ मुझसे मुझी में रहने दे।
मुझे तेरे होने का एहसास होने दे।।-