QUOTES ON #JOHNELIA

#johnelia quotes

Trending | Latest
6 FEB 2019 AT 8:56

मैं सच था ,जब मैं चुप था।
अब बोलता हूं ,तो झूठा सा लगता हूं।।

-


16 APR 2020 AT 13:01

# # #Jo chiraag aandhiyoo se nhi bhut the...
... Aaj wo tere aahat se bujhne lage hai🖤🖤🖤

-


20 MAY 2019 AT 10:24

ज़िंदगी सिर्फ़ जीते रहने के हम क़ायल नहीं है साहब!

हवाओं के बग़ैर जो न लिया गया हो वो साँस ही क्या...

-


17 AUG 2019 AT 10:45


-


2 OCT 2020 AT 22:48

जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं


-


25 MAR 2021 AT 10:31

Jo guzaari na ja saki humse,
Humne wo zindagi guzaari hai.

Mere isaq ko khokar mene,
Kisi aur ki zindgi sanwari hai.

-



कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे

शाम हुए ख़ुश-बाश यहाँ के मेरे पास आ जाते हैं
मेरे बुझने का नज़्ज़ारा करने आ जाते होंगे

वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था
वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे

उस की याद की बाद-ए-सबा में और तो क्या होता होगा
यूँही मेरे बाल हैं बिखरे और बिखर जाते होंगे

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे

मेरा साँस उखड़ते ही सब बैन करेंगे रोएँगे
या'नी मेरे बा'द भी या'नी साँस लिए जाते होंगे

Jaun Elia

-


8 NOV 2019 AT 13:57

हमने गुनाह किया तो दोज़ख़ मिली हमें
दोज़ख़ का क्या गुनाह कि दोज़ख़ को हम मिले।

"written by जौन एलिया(1931-2002)"


(दोज़ख़ = नर्क)

-


14 OCT 2021 AT 15:01

ख़फ़ा हो गई है रूसवाई में
कुछ पल की ही जुदाई में

अब हम भी तुझे ढूंढा करेंगे
हर गमजात की बेबफाई में

हम तो जीते भी नही जाना
तुझमें और तेरी परछाईं में

उम्रें गुजार ही दी गई "जॉन"
बस इल्ज़ामों की भरपाई में

कुछ तो खूबियाँ रहीं होगी
हाँ उस बेरहम हरजाई में

वो मिले तो कह देना उसे
खूब रोया करे तन्हाई में!

-


17 JUN 2020 AT 10:43

तुम अपने चाहने वालों की बात मत सुनिये।
तुम्हारे चाहने वाले दिवाने हो गए हैं।।

जो अपने तौर से हम ने कभी गुज़ारे थे।
वो सुब्ह ओ शाम तो जैसे फ़साने हो गए हैं।।

अजब महक थी मेरे गुल तेरे शबिस्ताँ की।
सो बुलबुलों के वहाँ आशियाने हो गए हैं।।

हमारे बाद जो आएँ उन्हें मुबारक हो।
जहाँ थे कुंज वहाँ कार-ख़ाने हो गए हैं।।

-जॉन एलिया

-