बेगानें क्या बताएंगे हमारी पाकीज़गी के बारे में जनाब,
हर रोज़ इम्तिहानों से गुज़र के हमने इसे मेहफूज़ रखा है ।-
उम्र गुजरेगी इम्तिहान में क्या है l
प्लाज्मा नहीं दोगे तो दान में क्या है ll-
लिखेंगे कभी तुम्हे भी;
इत्मिनान से ए जिंदगी,
अभी हम मशरूफ हैं;
तेरे सवालो के इम्तिहान में !!-
Mohabbat imtihan leti hai,
mohabbat imtihan leti hai
kya imtihan ke sath placement v deti hai.....😂😂-
याद हैं ?
जब हम पहली बार मिले थे ,तो
हमने एक दूसरे का हाल नहीं पूछा था !
पूछा था ,
किस तरह हमें एक दूसरे को
साथ रहना है !!
-
Or ek Dard, Or ek tanhai,
Or ek raat, Or ek ruswai,
Khuda! Tu Imtihan le raha hai,
ke jaan le raha hai...-
अभी तो असल इम्तिहान बांकी है ,
उड़ना शुरू किया है सारा आसमान बांकी है ,,-
गुज़ारा है एक लम्हा,
एक सदी में,कब से,
काश,अब तो वक्त का
एक इम्तिहान कामिल हो।।-
Mai tujhse pyar karti hu beintaha,,,
Chahe tu kitne bhi le le meri imtihan,,
Na jaungi kabhi tujhe chhorkar,,,
Chahe chhor de tujhe ye sara jahan...-